इस स्पा सेंटर में पहले की तरह ही चल रहा था मसाज की आड़ में जिस्म फरोशी का गोरख धंधा पुलिस ने मारा छापा और की जबरदस्त कार्रवाई मगर ये सब कहां ?जानने के लिए यहां करे क्लिक
संवाददाता
यासीन कुरेशी
Date -19/03/2023
AHTC भाईदर
काशीमीरा पोलिस स्टेशन
स्टेटस स्पा सेंटर में पहले भी 3 बार पुलिस ने छापा मारकर
पीटा एक्ट के तहत केस दाखल किए है।
स्टेटस स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर चल रहा था देहव्यापार का गोरख कारोबार!
क्राइम ब्रांच की टीम ने स्टेटस स्पा सेंटर में छापा मारकर एक मेनेजर, एक केशियर को हिरासत में लेकर 3 पीडित लडकीयो को देहव्यापार के दलदल से
करा रेस्क्यू !
स्टेटस स्पा सेंटर के पीटा एक्ट केस में मुंबई के रहने वाले चालक और मालिक को बताया हे वांटेड।
आज AHTC भाईदर के PI समीर अहिराव सर को गुप्त सूचना मिली थी कि ,मिरा रोड ईस्ट , काशीमीरा पुलिस स्टेशन की हद में दहीसर चेकनका , पेंकरपाड़ा रोड, अजीत पैलेस होटल, नियर शिवानी लॉजिंग बोर्डिंग के पास स्टेटस स्पा सेंटर मे मसाज के नाम पर देहव्यापार का गोरख कारोबार चल रहा हे।
गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सुचना की पूरी तरह तहकीकात करके स्टेटस स्पा सेंटर में बोगस ग्राहक और पंच को भेजकर ट्रैप लगाकर छापा मारा । स्टेटस स्पा सेंटर के मेनेजर और केशियर को हिरासत में लेकर 3 पीडित लडकीयो को देहव्यापार के दलदल से रेस्क्यू कीया
AHTC की पूछताछ में पता चला की स्टेटस स्पा सेन्टर में स्टेटस स्पा सेंटर का मेनेजर , केशियर और चालक लडकियो से मसाज के नाम पर देहव्यापार को गोरख कारोबार चला करवा रहे थे,और इस स्टेटस स्पा सेंटर के मुंबई में भी कई स्पा सेंटर हे , और इस स्टेटस स्पा सेंटर के चालक और मालिक को क्राइम ब्रांच की टीम ने वांटेड बताया है!
क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम स्टेटस स्पा सेंटर के मेनेजर, केशियर, चालक और मालिक के उपर पीटा एक्ट की विभिन्न धाराओं (( 370,370(1) ,370 (3),34 पीटा 3,4,5,7 ))के तहत कानूनी कारवाई कर रही है तथा
3 पीडीत लडकीयो को महीला सुधार गृह में भेजने की कानूनी प्रक्रिया AHTC भाईंदर वेस्ट की टीम कर रही हे!
इस तरह स्टेटस स्पा सेंटर में छापा मारकर कानूनी कारवाई MBVV आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारीयो , क्राइम ब्रांच के DCP अवीनाश अंबुरे, क्राइम ब्रांच के ACP अमोल मांडवे के मार्गदर्शन में भाईंदर AHTC के PI समीर अहिराव ,ASI उमेश पाटील , ASI विजय निलंगे ,HC सम्राट गावडे , PC केशव शिंदे , महीला पुलिस भिल्लारे मैडम और AHTC भाईदर वेस्ट की टीम ने सयुंक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया।