इस वार्ड की सड़क का ऐसा हाल लगता है कि कागजों में ही सिमट कर रह जायेगी?

दमुआ
वरिष्ठ संवाददाता

दमुआ वार्ड 13 की सड़क लगता है कागजो मे ही रह जाएगी साल बीत गया पर सड़क नहीं बनी

दमुआ। नगर पालिका परिषद दमुआ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी CMO पांडे जी बीते लगभग 10 माह से दमुआ मे पदस्थ है। इनकी लचर ,लापरवाही प्रणाली से दमुआ के वार्ड 13 की सड़क का अब तक ना ही सीमांकन हुआ ना ही कोई कार्यवाही और दमुआ के आम नागरिक परेशान।

4, 4 दिन आम नागरिक अपने निजी कामो के लिए चक्कर काट रहे लेकिन सीएमओ महोदय सिर्फ छुट्टियां मना रहे हैं?ऐसे में पिछले कुछ 10 माह के समय में पता नहीं कितनी बार छुट्टियां ली होगी? न ही नगर पालिका के कोई काम हो रहे न ही दमुआ के नागरिकों के ऐसा लगता है सिर्फ सीएमओ महोदय खानापूर्ति करने बड़ी मुश्किल से 2 तीन दिन के लिए सप्ताह में आते हैं और बाकी दिन इनका केबिन खाली पड़ा रहता है?

इससे पूर्व में भी मेरे द्वारा इनकी शिकायत की गई थी परंतु महोदय जी को नगर पालिका से और दमुआ की जनता से कोई मतलब नहीं है न कोई लेना देना। इनके बाद भी अगर इनका रवैया ऐसा ही रहा तो नगर पालिका का एक भी काम पूरा नही होगा या फिर इस लापरवाही के लिए जिला कलेक्टर महोदया को जानकारी से अवगत करवाना पड़ेगा।

नगर पालिका परिषद के कर्मचारी भी परेशान।ऐसा प्रतीत होता है कि वार्ड क्रमांक 13 सड़क पर सीएमओ पांडे द्वारा रोक लगाई जा रही है। जबकि इस सड़क पर बहुत से हादसे हो चुके हैं।जबसे नगर पालिका का गठन हुआ है सीएमओ पांडे मुश्किल से सप्ताह में 1 या 2 बार आते हैं जिसकी वजह से आम नागरिक परेशान हैं।सीएमओ साहब अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहते ही नहीं है ना साइन हो पाती हैं!

वार्ड 13 के नागरिकों का कहना है कि अब अगर सड़क बनाने मे देरी हुई तो नगर पालिका का घेराव किया जाएगा क्योंकि जो सड़क पहले बनना था उसको महज सालो साल से कागजो की फाइलों मे बनाए रखे हुए है।
यही विषय को लेकर हमारे द्वारा
नगर पालिका सीएमओ पांडे जी से संपर्क किया गया किंतु उन से संपर्क नहीं हो पाया?

संवाद! मनोज डोंगरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT