इस वजह से पाकिस्तान की इकोनॉमी डूबने की कगार पर है
सुल्तान
पाकिस्तान की इकोनोमी डूबने के दो तीन कारण थे…
इसमें सबसे बड़ी वजह थी पढ़े लिखे काबिल लोगों का पाकिस्तान छोड़कर दूसरे देशों में शिफ्ट होना।
पाकिस्तान में कानून व्यवस्था खराब हो रही थी, आए दिन खून खराबा हो रहा था। जिसकी वजह से निवेशक भागने लगे और पाकिस्तान का निर्यात घटने लगा।
आयात बढ़ने लगा घाटा पूरा करने के लिए आईएमएफ से कर्ज लेते, और आईएमएफ की शर्तों पर टैक्स बढ़ा देते
जिससे महंगाई बढ़ती चली गई।
ठीक इसी दौर में यूरोप, तुर्की, कनाडा, जैसे देशों ने नागरिकता देने की प्रोसेस को आसान किया। रिजल्ट ये निकला की पाकिस्तान के पढ़े लिखे काबिल लोग ज्यादा तर दूसरे देशों में शिफ्ट हो गए।
और पाकिस्तान में दो तबके बचे या तो बहुत गरीब या बीच वाला तबका Middle class.
बहुत अमीर लोग दूसरे देशों में शिफ्ट हो गया।
ये चीज इस लिए लिख रहा हूं कि सेम यही पैट्रन आज कल कहीं और भी देखने को मिल रहा है। आंय?