इस मौलाना का सवाल है कि इस साध्वी का बयान मुसलमानों को भड़काने वाला है?

साधवी प्राची का बयान मुसलमानों को भड़काने वाला है।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने साध्वी प्राची के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के बयानों से देश में नफरत फैल रही है और मुसलमानो को भड़काया जा रहा है।

गौर तलब है कि साधवी प्राची के ऐसे बेबाक बयान से ये स्पष्ट हो गया कि मुस्लिम लड़कियों को बहला फुसलाकर और इस्लाम के खिलाफ दुष्प्रचार करके साथ ही पैसे का लालच देकर घर वापसी के बहाने से
पूरी तरह से धर्मांतरण का कार्य किया जा रहा है। साधवी प्राची को ये समझना होगा कि लालच देकर किसी व्यक्ति का धर्मांतरण नहीं कराया जा सकता है, इस तरह के काम करना कानून के खिलाफ है, इनके बयानों से इनके खिलाफ धर्मांतरण की कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है। और होनी भी चाहिए।

मौलाना ने कहा कि तलाक निकाह और हलाला आदि मूद्दे इस्लाम से सम्बंधित है और उनके पर्सनल मामले हैं इस पर किसी भी गैर मुस्लिम को बोलने और व्याख्या करने की जरूरत नहीं है। अगर कोई मुसलमान किसी दूसरे मज़हब पर उंगली उठाता है तो वो भी ग़लत है। साधवी प्राची के इस बयान को सरकार संज्ञा लेकर कानूनी कार्यवाही करे , इस तरह के भड़काऊ बयान हेड स्पीच के दायरे में आते हैं जिस पर सुप्रीमकोर्ट ने तो पहले ही

प्रतिबंध लगाया है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT