इस मटका माफिया द्वारा पुलिस को ताक पर रख चलाया जा रहा बेखौफ मटका जूए का गोरख धंधा,जाने कहां और किस पुलिस की सेटिंग में ये सब कुछ चल रहा है? पूरी जानकारी

एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया

ठाणे
उल्लाहसनगर

माननीय उच्च न्यायालय, तथा राज्य प्रशासन द्वारा दिए गए आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए कानून का उल्लंघन कर बीते कुछ लंबे समय पूर्व से मटका जुआ माफियाओं ने अपनी मनमानी करते हुए इस शहर को बदनाम करने की कोशिश में अवैध मटका जूए का गोरखधंधा धड़ल्ले से चलाए हुए है।मात्र इस प्रकरण को जानते हुए भी स्थानीय पुलिस चुप चाप और बेसुध हालात में मजे लूट रही है और राज्य प्रशासन को बेवकूफ तथा उल्लू बनाने में कामयाब रही है

जी हां हम बात कर रहे है मुंबई से सटे ठाणे शहर के उल्लास नगर क्षेत्रीय अंबरनाथ पुलिस ठाणे की।इस बारे में हमारे एमडी डिजिटल न्यूज चैनल द्वारा ऐसा
बताया जा रहा है कि अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पश्चिम, भेंडी पाड़ा रोड पर स्थित वाले गायत्री मेडिकल स्टोर्स के ठीक सामने, शंकर मंदिर के बाजू,तथा भेंडि पाड़ा मच्छी मार्केट स्थित पर मटका माफिया अनिल नामी व्यक्ति द्वारा दस से 15 राइटरो के माध्यम से सुबह से रात 12/बजे तक पक्की चिट्ठी पर अवैध मटका जूए का गोरख धंधा शुरू है। जिसमे खास तौर से राइटिंग में जूए का आंकड़ा,पाना गेम, फोरकास्ट गेम,रनिंग मटका,अंदर बाहर,वाला गेम चकरी जुआ, पेटी जुगाड, तीन तेरह पत्ती जुआ, पठाडा जुआ आदि जूए शामिल है जो बेखौफ होकर चलाए जा रहे हैं।

गौर तलब है कि अंबरनाथ पुलिस के जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों और पुलिस टीम को इस बारे में खासे खबर रहते हुए भी इसे देख नजरंदाज किया जा रहा है। कोई किसी शिकायतकर्ता की लिखित शिकायत मिलने पर स्थानीय पुलिस इस अवैध कारोबार के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करने से एक बार नही कई बार सोंचती रहती है कि कार्रवाई करे या ना करे। क्योंकि ऐसा बताया जा रहा है कि अवैध गोरख धंधा मटका माफिया का स्थानीय पुलिस पर बड़ा रोब जमाया हुआ मामला सामने आ रहा है

इस विषय को लेकर पता चल रहा है कि मौजूदा माफिया ने स्थानीय पुलिस को प्रति माह मुंह मांगी बड़ी रिश्वत देकर अपने वश में कर रखा है। इस लिए हर माह आसानी से मिल रही रिश्वत की रकम को पुलिस भला अपने आप से क्यों खो देना चाहेंगी? शायद यही वजह है कि बीते लंबे समय पूर्व से इस माफिया का यह गोरखधंधा लगातार बिना किसी खौफ से जोरो शोरो में चल रहा है। पुलिसिया कार्रवाई तो क्या यहां परिंदा भी पर नही मार सकता। रिश्वत की काली कमाई की लालच में यहां पुलिस द्वारा खुले आम अनदेखी व लापरवाही बरती रही है। वैसे तो मटका माफिया को पुलिस के भरपूर संरक्षण प्राप्त है। इस अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस अगर चाहे तो कुछ पल भर में ही सख्ती से कार्रवाई कर सकती है। लेकिन जिम्मेदार पुलिस को ऐसी कार्रवाई करना बिलकुल ही गंवारा नहीं है ऐसा लगता है।

यहां ये बताना भी जरूरी है कि इस इलाके में पुलिस की मिलीभगत में बेखौफ चल रहे मटका गोरख धंधे की वजह से आए दिन पॉकेटमार, नशेड़ियों ,गरदुल्ले,चैन स्नेचर और गुंडे मवाली शरारती तत्वों का जमघट लगा रहता है, ऐसे में आए दिन चैन स्नेचिंग,चोरिया,डकैती,लूटमार महिलाओं से छेड़छाड़ , नशा का कारोबार ,मारामारी और सेंधमारी की घटनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। ये सब जानकर भी पुलिस अनजान बनीं तमाशा देख रही है।

लिहाजा उल्लास नगर पुलिस जोन चार के पुलिस उपायुक्त, ठाणे पुलिस के तेज तर्रार एडिशनल पुलिस आयुक्त महेश कुमार पाटिल, ठाणे पुलिस आयुक्त, राज्य के पुलिस महानिदेशक, राज्य के दोनो उप मुख्यमंत्री,गृह मंत्री,देवेंद्र फडणवीस ,और अजीत पवार ,तथा मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे जी से हमारी मांग है कि इस अवैध मटका कारोबार को तुरंत ही पाबंदी लगाई जाए।

संवाद
मुख्य
एडमिन
शेख अब्दुल सलाम
,

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT