क्या इस बीजेपी विधायक पर छाए है संकट के बादल जानिए क्या है पूरा मामला ?
मुंबई
एमडी न्यूज चैनल टीम
एडमिन
अभी अभी कुछ ऐसी खबर मिल रही है कि भारतीय जनता पार्टी के यूवा विधायक नितेश राणे को उनके द्वारा धार्मिक टिपण्णी करने को लेकर घबराहट और पसीने छूटने की बात सामने आ रही है। इस कारण उन्हों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की कोशिश की हैं।किंतु इस उलझन का अबतक कोई हल नहीं निकल सका।
गौर तलब है है कि नितेश राणे द्वारा
जातीवाचक किसी धर्म को लेकर विवादास्पद टिप्पणी करने के कारण वह बड़े ही पेचीदा विवादों के घेरेमे फंस गए है। बड़ी बिबता व संकट मै शामिल भारतीय जनता पार्टी के विधायक नितेश राणे द्वारा उनके विरुद्ध लगाए गए आरोप रद करवाने की खातिर गत मंगलवार को उच्च न्यायालया से संपर्क किया गाय है। तथा अपनी ओर से की गई याचिका अपील को लेकर उनके लिए कोई भरोसे लायक सुनवाई नही हो सकीं।
यही वजह है कि जिसको लेकर उन्हे कोई तुरंत खास दिलासा न मिलने से उनकी अड़चनों में ज्यादती पाई जा रही है इस कारण उनके दिल की धड़कने बढ़ने लगी है उन्हे चिंता सता रही है।उनके जाती वाचक दिए गए बयान के खिलाफ . पनवेल तालुका पुलिस ठाणे
में गुन्हा आरोप, दर्ज किया गया है जिस कारण नितेश राणे की परेशानी मैं इजाफा होता दिख रहा है।.
इस बारे में ऐसे बताया जाता है कि नितेश राणे द्वारा एक पत्रकार परिषद के दौरान ‘दलित’ शब्द का जिक्र कर बौद्ध समाज के लोगों की भावनाओं को दुखाया गया हैं. इस मामले में एडवोकेट. अमित कटारनवरे द्वारा किए गए शिकायत के अनुसार नितेश राणे के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता कलम 156(3) के मुताबिक गुन्हा दर्ज किया जाए, इस तरह के आदेश पनवेल सत्र न्यायालया ने पुलिस को दिए गए है।
गुनाह दर्ज होने की वजह से नितेश राणे की मुश्किल और परेशानी बढ़ गई है। वह बेचैन हैरान, वो परेशान चल रहे है। हालांकि उक्त मामले को लेकर उन पर लगाए गए जुर्म ,आरोप को खारिज करवाने की उन्हों ने पुरजोर की हुई सारी कोशीसे नाकाम साबित हो गई है। तथा हाई कोर्ट द्वारा उनकी याचिका पर कोई हल नहीं निकल सका। कोई समाधान नहीं।