इस पूर्व विधायक ने किया तेंदूपत्ता संग्राहको को सामग्री का वितरण

चौरई
एमडी डिजिटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया

संवाददाता और ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट

पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी ने किया तेंदूपत्ता संग्राहकों को सामाग्री का वितरण ।

चौरई । शुक्रवार को वनविभाग चौरई द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना अंतर्गत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पं रमेश दुबे जी शामिल हुए । मुख्य अतिथि श्री दुबे ने चौरई व सांख के प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के तेंदूपत्ता संग्राहको को जूते, चप्पल, साड़ी, पानी की बॉटल और छाते की राशि का वितरण किया।

पूर्व विधायक श्री दुबे ने कहा कि विकास की परिभाषा ही भाजपा सरकार है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व की भाजपा सरकार ने जनजातीय बंधुओ के हित में न केवल तेंदूपत्ता संग्रहण की दर में अभूतपूर्व वृद्धि की बल्कि उनके कठिन परिश्रम से संग्रहित वनोपज का सही मूल्य देने का भी काम किया है।

शिवराज सरकार ने जनजातीय वर्ग के हितों को ध्यान मे रखते हुए पेसा नियम लाया जिससे जनजातीय वर्ग के लोगो के जीवन में परिवर्तन हुआ है। जल, जंगल, जमीन के लिए लोगों को अधिकार देने के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। सामाजिक क्रांति लाकर हम आर्थिक रूप से सशक्त होंगे।

अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरपाल इनवाती ने भी कार्यकम को संबोधित किया।कार्यक्रम में इस दौरान जंप अध्यक्ष सरोज राधेश्याम रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष कमलेश वर्मा, मूरत नायक, बुधमान पटेल, गणाराम उईके, ओम पटेल, कलीराम चोरिया, सारंग रघुवंशी, राजेश मालवीय, रामेश्वर डेहरिया, खिलाबर पटेल, भैयालाल पाल, संतोष बेलवंशी, सुरेश मालवीय, गोविंद नायक, हरिश्चंद्र वर्मा, मेघराज पटेल, गोलू रघुवंशी, रवि तिरगाम, संजय वर्मा, राजू ठाकुर, शंकर पटेल, दरेश धुर्वे, रेंजर हीरालाल सनोडीया, स्टाफ सीएल गोदेवार, बसंत बेस, अरूण सेंगर, रेवाराम डेहरिया, रामकुमार रघुवंशी, राजा रघुवंशी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।.

संवाद;मनोज डोंगरे जिला ब्यूरो चीफ

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT