इस खिलाड़ियों ने लहराया इंदौर में परचम
छिंदवाड़ा
संवाददाता
छिंदवाड़ा के खिलाड़ियों ने इंदौर में लहराया परचम 2 गोल्ड, 4 सिल्वर 7 ब्राउनस मेडल छिंदवाड़ा के नाम
छिंदवाड़ा। एम.पी. स्पोर्ट्स कराते प्रतियोगिता मे छिंदवाड़ा के कराटे खिलाड़ियों ने 13 मेडल जीते।
छिंदवाड़ा :-
कराटे प्रशिक्षक रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन छिंदवाड़ा से 13 कराटे खिलाड़ियों का चयन म.प्र स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन मे स्टेट कराटे चैंपियनशिप इंदौर के लिए हुआ था। दिनांक 16 से 17 मई इंदौर मे स्टेट कराटे प्रतियोगिता आयोजित की गई।
जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुये गोल्ड मेडल मे अर्जुन अश्विनी पटेल, शिविका धेनुसेवक, सिल्वर मेडल मे भावन्या मरकाम , आशना राँगारे, अनन्या सिंग, अद्विता त्रिपाठी, ब्रोन्स मेडल मे भावित जैन, छयाँक शाह परतेती , 2 मेडल काता कुमिते, इरा रंगारे, 2 मेडल काता, कुमिते, उत्कर्षनी साहू, ईशिका करपेती, शामिल हैं।
इन सभी कराटे खिलाड़ियों को एम. पी. स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के प्रेसिडेंट वा कराटे प्रमुख राजेंद्र सींग तोमर, राजेंद्र तारण, ओमकार मोहबे, हनुमान तिवारी, रविन्द्र जायसवाल, कविता थापा, मोनिका मालवी, प्रज्ञा सोनी, शिखा मालवी, शालिनी परतेती ने बधाई दी।
साभार; मनोज डोंगरे
जिला ब्यूरो चीफ