इस की क्या वजह है कि इस ठाणे की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की बजाए जबरन करने में जुटी है सुलहनामा ?
यूपी
संवाददाता
अभिषेक
पारा पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की बजाय जबरन कराती है सुलहनामा ।
लखनऊ , पारा , सुमन वर्मा को अपने पति संग कचहरी जाना पड़ा भारी
7 वर्ष के छोटे बेटे (वैभव वर्मा ) को दबंगो ने मारा।
रात्रि 10 बजे ओमकार सिंह के घर पहुचने से पहले घर के पास ही कई लोगो ने ओमकार सिंह को जमकर कूटा । सिर फटा ,बुरी तरह पीठ पर चोट आई । ऐसे मे
पीड़िता बचाने गई तो पीड़िता को भी दबंगो ने कथित रूप से पीटा ।
इस मामले में पीड़िता अपने पति संग पहुची जलालपुर चौकी तो चौकी इंचार्ज ने भी नही कराया मेडिकल ।
और तो और डंडे के जोर पे कराया सुलहनामा । पीड़िता ने सुबह दी थाने पे तहरीर तो पीड़िता को लौटना पड़ा खाली हाथ ।
पारा इलाका की मोहन रोड चौकी अंतर्गत चोरी का मुकदमा लिखाने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल का पीड़ित को लेना पड़ा सहारा । फिर भी नहीं लिखा गया मुकदमा । बड़े ताज्जुब की बात है यह पुलिस को सीएम के आदेशों की भी कोई परवाह नही?
लखनऊ कमिश्नरेट का ही पारा थाना कर रहा लखनऊ पुलिस की छवी धूमिल । सवाल उठना लाजमी है कि
अब क्या डंडे के जोर से ही होगा पारा मे न्माय ?
पारा पुलिस का अमानवीय कृत्य आया सामने। ऐसे में
सीएम योगी जी संज्ञान ले तो कुछ हाल निकल सकता है।
पीड़िता 8787068564
साभार;अभिषेक