इस उप महानगर में जगह जगह कचरे का अंबार हर कोई बीमारी को दावत दी जा रही है प्रशासन बेसुध
मलाड मालवनी
संवाददाता
सैयद जमाल अख्तर
मलाड प में
जगह-जगह कचरे के ढेर से बीमारियां फैलने का अंदेशा कौन है जिम्मेदार
29/1/2023 आज़मी नगर मलाड वेस्ट (मुंबई )
,कुछ समय पूर्व से मलाड वेस्ट गेट नंबर 7स्थित के मशहूर आज़मी नगर मालवाणी मे रोड का काम शुरू है।इस काम को बिना योजना बनाए एरिया में शुरू किया गया है।मालवणी जैसे क्षेत्र मे लाखों लोग यहा रहते है और उनके घर का कचरा वह नियमित रूप से बाहर निकालते है। पर बहुत ही अफसोस की बात है कि यह सभी के घरो का कचरा बाहर निकलता है परंतु इस कचरे को ही बाहर निकालने के लिए कोई खासे व्यवस्था नही है।
यह सारा कचरा एक जगह जमा होकर लोगो की बिमारियों का कारण बनता जा रहा है। रोड या किसी अन्य कार्य की शुरूआत करने से पहले स्थानीय बी.एम.सी को पुरी योजना के साथ अपना काम करना चाहिए । ताकि जनता को किसी भी प्रकार की हानि न पहूंचे। बी.एम.सी को यह सभी कार्य के लिए जागृत होना और जल्द से जल्द आज़मी नगर मालवनी के इलाके से कचरे के ढेरों को हटाना चाहिए यहां की जनता को बीमारियों से बचाया जा सके यह आम नागरिकों कि विनती है मीडिया डीटेक्शन डिजिटल न्यूज से । संपादक शेख सलाम अली सर और
सैयद जमाल अख्ता पत्रकार द्वारा
मीडिया डिटेक्शन मुंबई से इस खबर को प्रकाशित करने की पब्लिक डिमांड पर ये मामला उजागर किया जा रहा है
बताया जा रहा है कि जिस वीडियो को आप देख रहे है ओह दर हकीकत है। यहाँ इस कदर कचरे का अंबार जमा है जिसकी तरफ स्थानीय पी उत्तर मनपा का ध्यान ले जाना जरूरी समझा। इस लिए इस विषय को मुद्दा बना कर प्रशासन से रूबरू किया जा रहा हैं।हो सके तो जल्द से जल्द कचरे का कथित अंबार को साफ किया जाए क्योंकि यहां आप तौर से गंदगी फेल रही है जिसके करना दुर्गंधी को बढ़ावा दिया जा रहा है।
इन दिनों मुंबई की हवाएं काफी कुछ खराब होने के कारण लोग ऐसे ही परेशान चल रहे है और इस जगह जमा कचरेके धिग की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।दुर्गंधि से सांस लेना मुश्किल हो रहा है। चारो तरफ महामारियों की आशंका से है इनकार नहीं किया जा सकता। लोगों का जीना दुभर बनता जा रहा है।