इस इलाके में हज यात्रियों की बस पर किसने किया जानलेवा हमला तथा किस कारण हुई पत्थरबाजी ?

हज यात्रियों की बस पर पत्थरबाज़ी, कई लोग जख्मी

कोटा में हाजियों से भरी बस पर जयपुर जाते वक्त पथराव हो गया। बस में सवार लोगो का कहना था कि किसी से कोई विवाद नही था, बस पर “हजयात्रा” का फ्लेक्स लगा था जिसे देखते ही कुछ लोगो ने पथराव कर दिया।आरोपी भाग निकले।

वहीं थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि कोटा से निजी बस हज यात्रियों को लेकर जयपुर जा रही थी। केनाल रोड पर केशवरायपाट चौराहे के पास कार व बाइक से कुछ लोग जा रहे थे। इनका वाहन हज यात्रियों से भरी बस से अड़ गया। इस बात को लेकर इन लोगों की बस चालक से कहासुनी हो गई।

इस बीच बस में सवार हज यात्री भी उतर आए और दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। इस पर बाइक व कार में सवार लोगों ने कुछ हज यात्रियों से मारपीट कर दी तथा बस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। इससे बस के शीशे टूट गए और कुछ और हज यात्रियों के चोटें आई। निजी बस के पीछे रोडवेज बस थी। इस बस के कंडक्टर से भी बाइक व कार में सवार लोगों का झगड़ा हो गया। रोडवेज बस चालक ने बताया कि उसके कंडक्टर से मारपीट की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

थानाधिकारी ने बताया कि मामले में छह आरोपियों को डिटेन कर लिया गया है। निजी बस में सवार यात्रियों व रोडवेज बस चालक ने रिपोर्ट दी है। निजी बस चालक की रिपोर्ट पर धारा 307 में तथा रोडवज बस चालक की रिपोर्ट पर मारपीट व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया गया है। हज़ यात्रियों पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में कोटा शहर का एक डेलिगेशन एसपी साहब से मिला और उचित कार्यवाही की मांग की।

संवाद


एडमिन

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT