इधर शिक्षा विभाग में शिकायत का निराकरण ना करके महज शिकायतकर्ता को किया जा रहा मेंटली टॉर्चर व परेशान
जुन्नारदेव शिक्षा विभाग में शिकायत का निराकरण ना करके शिकायत करता को मांसिक तौर पर परेशान किया जा रहा है।
जुन्नारदेव । जुन्नारदेव शिक्षा विभाग में गलत तरीके से नियुक्ति,फ़र्ज़ी आहरण,अतिथि शिक्षकों का कोई स्कोर कार्ड नहीं इसकी शिकायत की गई है लगभग 4 माह से। विभाग के अधिकारियों द्वारा निराकरण नहीं करके शिकायत कर्ता को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा हैं।
और तो और नए नए नम्बरों द्वारा कॉल किया जा रहा कि शिकायत को बंद करो। इसका मतलब सीधा धमकी देना। शिक्षा के मंदिर मे अधिकारियों की लापरवाही सामने आ रही है। इसलिए शिकायतकर्ता को परेशान किया जा रहा है। जबकि जिनकी
शिकायत हुई है उनपर अधिकारियों की मेहरबानी कुछ और ही संकेत दे रही है।
निचले स्तर से ऊपर उच्च अधिकारियों द्वारा निराकरण नहीं करना और फ़र्ज़ी भर्ती ,फ़र्ज़ी लाखो का आहरण से स्पष्ट प्रतीत होता है कि जितनी भी शिकायत हुई है सब संहि हैं और अधिकारियों द्वारा निराकरण न करके अपनी कलम नहीं फसाना चाहते।
खास बात यूं है कि इस मामले में
शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया पर सम्पर्क नहीं हो पाया?
संवाद:मनोज डोंगरे