आल डिपार्टमेंट आउटसोर्स कर्मचारी संगठनों की बैठक संपन्न 11सदस्यीय कमेटी का गठन कन्हैया राजपूत को चुना अध्यक्ष
छिंदवाड़ा। ऑल डिपार्टमेंट आउटसोर्स, अस्थाई एवं ठेका कर्मचारी संगठनों की बैठक राजीव भवन में मप्र कांग्रेस आउटसोर्स, अस्थाई एवं संविदा कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें एमपीईबी के आउटसोर्स एवं मीटर रीडर, शिक्षा विभाग के कंप्यूटर आपरेटर, व्यावसायिक शिक्षक, नगर निगम के वार्ड सहायक, जल प्रदाय, स्वास्थ्य विभाग, पावर ट्रांसमिशन, वेयर हाउस, वन विकास निगम, अंशकालीन कर्मचारियों के नेता शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय कमेटी का गठन कर एमपीईबी के कन्हैया राजपूत को अध्यक्ष एवं दुग्ध संघ के विनोद ठाकरे एवं स्वास्थ्य विभाग के शरद पंत को उपाध्यक्ष चुना गया।
8 सदस्यीय समन्वय समिति बनाई गई जिसमें नगर निगम के शाहरूख खान, कंप्यूटर आपरेटर संघ के देवेंद्र पवार, व्यावसायिक प्रशिक्षिक के अजय कराटे, जल प्रदाय के सुरेश उईके, वन विभाग के विजय सोनी, वेयर हाऊस कार्पोरेशन के मनीश शर्मा, अंशकालीन कर्मचारी संघ के जय डेहरिया, एमपीईबी के अरूण कराडे, मीटर रीडर संघ के राजेश वर्मा शामिल हैं।बैठक में 18 दिसंबर को भोपाल में होने वाले आंदोलन में सभी विभागों से हजारों आउटसोर्स, अस्थाई एवं ठेका कर्मियों के पहुंचने पर चर्चा हुई और तय किया गया कि सभी 17 को पैंचव्हेली से एक साथ रवाना हों।
ऑल डिपार्टमेंट की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आउटसोर्स, अस्थाई एवं ठेका कर्मियों की मांगों को लेकर रविवार 21 जनवरी को छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर संयुक्त प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें सभी विभागों के हजारों कर्मचारी एक साथ आकर हल्लाबोल आंदोलन करेंगे, जिसकी व्यापक तैयारियों के लिए पर्चा और पोस्टर भी छपवाया जाएगा।
साभार
मनोज डोंगरे