आर्केस्ट्रा में नाबालिगों का किया करते शोषण धरे गए

आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण के मामले में सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई,

पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर महिला थाना के टीम द्वारा आज अहले सुबह छापामारी कर 16 नाबालिग लड़कियों को कराया गया मुक्त एवं 02 आर्केस्ट्रा संचालक गिरफ्तार।

जनवरी-2025 से अबतक के अभियान में कुल 53 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराकर 10 कांड दर्ज करते हुए 17 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

दिनांक 03.05.2025 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्ष
ण आयोग के पत्र के आलोक में पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार महिला थाना द्वारा टीम गठित कर गरखा, अमनौर एवं दरियापुर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया।

इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 16 नाबालिग लड़कियों (जिनमें नेपाल के-03, पश्चिम बंगाल-11, झारखंड-01 एवं असम-01) को मुक्त कराया गया तथा आर्केस्ट्रा के संचालकों 1. धीरज कुमार राय, पिता-राजेश राय, साकिन-खुर्द लौवा, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण, 2. बाबुदीन साह, पिता-राज मोहम्मद साह, ग्राम-सतुआ, थाना-बनियापुर, जिला-सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में महिला थाना कांड सं0-36/25, दिनांक-03.05.2025 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देश पर वर्ष 2025 में अबतक सारण जिलान्तर्गत कुल-53 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराकर 10 कांड दर्ज करते हुए 17 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया, शेष अभियुक्तों के विरूद्ध अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. धीरज कुमार राय, पिता-राजेश राय, साकिन खुर्द लौवा, थाना-जनताबाजार, जिला-सारण।

2. बाबुदीन साह, पिता-राज मोहम्मद साह, ग्राम-सतुआ, थाना-बनियापुर, जिला-सारण।

➤ छापामारी दल में शामिल सदस्य :-

1. थानाध्यक्ष महिला थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

2. थानाध्यक्ष बनियापुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

3. थानाध्यक्ष सहाजितपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

4. थानाध्यक्ष जनताबाजार थाना एवं थाना के अन्य कर्मी।

5. मिशन मुक्ति के सदस्य एवं चाइल्ड लाईन छपरा।

उल्लेखनीय है की सारण पुलिस द्वारा लगातार ये अभियान चलाया जा रहा है। जनता से सुचना और सहयोग की अपील है।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर.

संवाद; डी आलम शेख

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT