आम जनता हो रही कंगाल ,साइबर डकैती को रोक लगाए, श्रीमानजी
गृहमंत्री शाह जी साईबर डकैती रोकिये आम लोग कंगाल हो रहे है।
एक तरफ आप डिजिटल करेंसी पर जोर देकर लोगो को प्रोत्साहित कर रहे है ,जिस से आप सुरक्षित सफर सुरक्षित जीवन जी सकते है ,इसमे जितनी अच्छाई है ,इस से कई गुना बुरा भी है,आज आन लाईन के नाम पर बहुत से एप आ गये है ,जिसको लोग अपलोड कर लेते है ,जिसके कारण लोगो के खातो से रूपया गायब होते जा रहे है ।
,ये हालात एक जिले के नही है बल्कि पूरे देश के है। हर दिन हजारो लोग पिडित हो रहे है ,छोटे छोटे सामान्य तबके के लोग जीवन भर की पूंजी बैंक एकाऊंट जमा कर देते है जो मिनिटो मे हैक हो जाती है ,देश के समान्य वर्ग का पैसा विदेश वाले नही हमारे अपने देश के लोग ये पैसा उडा रहे है।
,गरीब समान्य वर्ग के लिये 2,5 हजार रूपये महत्व रखते है ,शासकीय प्रक्रिया मे ये छोटी रकम लगती है ,बहुत लोगो के खातो से 50हजार 75 हजार तक खातो से पैसा गायब हो रहा है ,छोटे समान्य लोग सन्न हो जाते है ,ऐसी ही घटना बैंक आफ बडोदा छिन्दवाड़ा से हो चुकी है। एक किसान के खाते से 75 हजार रूपये हैक कर लिये गये।
जिसकी रकम वापसी की उम्मीद नगण्य लग रहे है,देश के गृह मंत्री शाह जी ऐसी डकैती पर कडै कदम उठाये ,एक प्रदेश की पुलिस दूसरे प्रदेश के पुलिस के बीच ऐसा सांमजस्य बनाये जिस से अपराधी तुरंत पकडा जाये ,लोगो को रकम वापस मिल सके।
साभार
मित्रमंडल छिन्दवाडा