आखिर मीडिया डीटेक्शन की मुहिम लाई रंग, खबर का हुआ जोरदार असर

मुंबई
मलाड मालवनी संवाददाता

मीडिया डीटेक्शन की खबर का
हुआ जोरदार असर
पानी माफियाओं की
हसरतों पर चला बुलडोजर

मुंबई मलाड (प) 4/1/2023. गेट नंबर 7 क्षेत्र में आखिर चल ही गया बीएमसी के वाटर डिपार्टमेंट का बुलडोजर। जमजम होटल व शालीमार स्वीट के कॉर्नर पर नल कनेक्शन के कई हजार अन लीगल कनेक्शन पर वाटर डिपार्टमेंट ने निर्भय होकर जोरदार कार्यवाही की है।

इन्हीं गैरकानूनी कनेक्शनों की वजह से पूरे आजंमी नगर न्यू ,कलेक्टर कंपाउंड अंबुज वाड़ी के एरिया में चेचक, पीलिया, डायरिया, चिकनगुनिया, खुजली
डेंग्यू और खसरा जैसी कथित बीमारियों से इन इलाके की जनता को हैरान और परेशान कर रखा था। यहां भी कई सैकड़ों की तादाद में गंदे पानी से होने वाली बीमारियों ने अपना बसेरा बना लिया था।
जिस विषय को लेकर हमारे संवादाता सय्यद जमाल अख्तर द्वारा मीडिया डीटेक्शन द्वारा सिर्रे से भंडाफोड़ कर स्थानीय P उत्तर मनपा के वाटर सप्लाई डिपार्टमेंट की खिंचाई की थी।

अब यहां की जनता को इन सारी बीमारियों से निजात मिलेगी इन्हीं अनलीगल कनेक्शनों की वजह से लोगों के घरों में गंदा पानी आता था जिससे इलाके में बीमारियां फैलती थी ।अब भी इस के विभिन्न जगहों पर और भी कई स्पॉट मौजूद है जहां मनपा प्रशासन द्वारा अनलीगल नल कनेक्शन के खिलाफ आज की तरह की सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। नियर ईदगाह मैदान, न्यू कलेक्टर कंपाउंड, ओल्ड कलेक्टर कंपाउंड, गेट नंबर 8 हाउसिंग बोर्ड ,.म्हाडा और गेट नंबर 7 स्थित उर्दू मराठी स्कूल के भाजी मार्केट के पास व अंबुजवाडी के पूरे इलाके में इसी तरह के कई हजार अन लीगल कनेक्शनों की भरमार है। उन पर भी इसी तरह की कार्रवाई बहुत जल्द होनी चाहिए।

छूट भैय्या भाई, नेताओं और पानी माफियाओं पर भी शिकंजा लगना चाहिए, कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
आज की और भी तस्वीरें और वीडियो हमारे पास सुरक्षित है।
बीते 1 साल से मीडिया डिटेक्शन इसके ऊपर फाइट कर रहा है अब जाकर थोड़ी सी कार्रवाई हुई है। अभी 90% कार्रवाई का कार्य बाकी है। जानकी पूरे इलाके में 260000 अन लीगल कनेक्शन किए गए हैं। यह तो अभी 1000 कनेक्शन के लगभग पर कार्रवाई शुरू की गई है। सबसे पहले मीडिया डीटेक्शन को ही क्रेडिट पहुंचता है।इसके आगे भी बाकी बची मनपा ले कार्रवाई का भंडाफोड़ सिलसिले वार प्रकाशित करन करते रहेंगे। लेकिन हार नही मानेंगे।

संवाद:सय्यद जमाल अख्तर

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT