अवैध निर्माण के पचड़े में फंसे बॉलीवुड अभिनेता एवं बीजेपी नेता मिथुन दा
मुंबई
संवाददाता
अवैध निर्माण में फंसे मिथुन दा!..मनपा ने थमाया नोटिस…कहा, अवैध है मढ में आपका निर्माण।
मुंबई..मनपा ने बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को मालाड के मढ क्षेत्र स्थित एरंगल गांव में एक भूखंड पर कथित रूप से अवैध ग्राउंडफ्लोर संरचनाएं निर्माण करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
यह नोटिस १० मई को जारी किया गया था, जिसमें मनपा ने अभिनेता से इन निर्माणों के लिए उचित कारण प्रस्तुत करने को कहा है और चेतावनी दी है कि अन्यथा इन संरचनाओं को उनके अपने जोखिम पर ध्वस्त कर दिया जाएगा।
पिछले सप्ताह मनपा ने मढ इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की थी, जहां जांच में लगभग १३० अवैध निर्माण पाए गए हैं। इसमें जाली नक्शों के आधार पर बने बंगले जैसी संरचनाएं शामिल हैं। ९ मई को एरंगल गांव जैसे क्षेत्रों में पहले ही लगभग नौ संरचनाएं तोड़ी जा चुकी हैं। मनपा के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक वर्ष में मढ क्षेत्र में बने इन सभी १३० अनधिकृत निर्माणों को ३१ मई तक हटा दिया जाएगा।
मनपा की निगरानी में कई निर्माण आए, उनमें एरंगल गांव के भास्कर भोपी मार्ग पर हिरादेवी मंदिर के पास स्थित एक भूखंड पर निर्मित ढांचे भी शामिल थे। निरीक्षण में पाया गया कि इस भूखंड पर बिना अनुमति के एक ग्राउंड फ्लोर संरचना बनाई गई थीं, जिनमें र्इंट की दीवारें, लकड़ी, कांच की पार्टिशन वॉल और एसी शीट की छत शामिल थी।
मनपा ने बताया कि यह निर्माण कार्य मुंबई नगर निगम अधिनियम, १८८८ की धारा ३३७, ३४२ और ३४७ का उल्लंघन करता है। मनपा ने अभिनेता को नोटिस प्राप्त होने की तिथि से सात दिनों के भीतर पर्याप्त कारण बताने को कहा है। नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि उत्तर संतोषजनक नहीं हुआ तो निर्माण को मालिक के जोखिम और खर्च पर ध्वस्त कर दिया जाएगा।
साभार;अल्ताफ