अवैध उत्खनन और परिवहन रोकने में शासन प्रशासन की अनदेखी व नाकामी के कारण रेत माफियाओं के हौसले बुलंद
छिंदवाड़ा
संवाददाता
रेत के अवैध उत्खनन और परिववहन रोकने में शासन प्रशासन नाकाम रेत माफियाओं के हौसले बुलंद
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा, चौरई, पांढुर्ना, जुन्नारदेव, गुड़ी अंबाडा, दमुआ अवैध रेत परिवहन छिंदवाड़ा में जोरों पर है। छिंदवाड़ा के चारों दिशाओं में वर्तमान में रेतो के ट्रक दौड़ते नजर आ रहे हैं। बेलगाम होते हुए भागते हैं।
पूरे शहर में इनके कारण ट्रैफिक भी प्रभावित होता है। साथ ही साथ इसकी वजह से आयदिन दुर्घटनाओ में भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। एक रॉयल्टी में प्रतिदिन कई ट्रक निकाले जाते हैं ? यहां नेताओं एवं अधिकारियों की साठगाठ से अवैध उत्खनन निरंतर जारी है। छिंदवाड़ा में लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। माफिया सक्रिय है और उनकी चांदी चल रही है।
दूसरी ओर प्रशासनिक व्यवस्था बेलगाम है। गुंडागर्दी बढ़ते जा रही है। इससे प्रशासन पूरी तरह मौन होकर तमाशा देख रहा है। उल्टा शिकायतकर्ताओं को धमकाने में लगा है। इसी के साथ गुंडागर्दी के चलते माफिया द्वारा छिंदवाड़ा की जनता की आवाज उठाने वालों का मुंह बंद करने के लिए हर हथकंडे अपनाने को तैयार हैं। लिहाजा शासन प्रशासन से हमारी निवेदन है कि इन बेखौफ माफिया पर रोक लगाने की जिम्मेदारी को निभाए कर्तव्य को पूरा करें इससे पहले की छिंदवाड़ा जिले की भोली भाली जनता आंदोलन का रूप अख्तियार करते हुए आगे आए ।
संवाद:मनोज डोंगरे
जिला ब्यूरो