अब इंसानी खोपड़ी में चिप लग ने का रास्ता हुआ क्लियर एलन मैड की कंपनी को मिली मंजूरी

इंतजार की घड़ियां समाप्त अब गिनी पिग बनने को तैयार हो जाइए
Elon Musk’s Neuralink: इंसानी दिमाग में चिप लगने का रास्‍ता हुआ साफ, एलन मस्‍क की कंपनी न्‍यूरालिंक को मिली USFDA की मंजूरी

दरअसल, ये कंपनी इंसानों के दिमाग में कम्प्यूटर चिप लगाएगी जिसकी मदद से ह्यूमन ब्रेन को कंट्रोल किया जा सकेगा और ये सीधे कम्प्यूटर के साथ कनेक्टेड होगा।
मस्क की कंपनी को US फ़ूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन यानि FDA ने क्लिनिकल ट्रायल की मंजूरी दे दी है। यानि वे अब इंसानों में चिप लगाकर न्यूरालिंक टेक्नोलॉजी का टेस्ट कर सकते हैं कि ये किस तरह काम रही है और इससे क्या-क्या संभव है।

क्लिनिकल ट्रायल के लिए उन लोगों को चुना जाएगा जो खुद इस काम के लिए राजी होंगे। यानि इसके लिए एक फॉर्म कंपनी जारी करेगी जिसे इच्छुक लोग भरकर इस ट्रायल का हिस्सा बन सकते है। फिलहाल भर्ती प्रकिया शुरू नहीं हुई है।

क्या है न्यूरालिंक चिप ?

एकदम सरल भाषा में अगर आपको बताएं तो ये एक माइक्रो चिप यानि छोटी सी AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) चिप होगी जो ह्यूमन माइंड को रीड करेगी और इसकी मदद से डिसेबल लोगों का इलाज किया जा सकेगा। इस चिप की मदद से कई बिमारियों का भी पता समय पर लगाया जा सकता है और उन्हें क्योर भी किया जा सकता है।

ये न्यूरालिंक चिप कम्प्यूटर ने कनेक्टेड होगी और इंसान बिना बोले भी कम्प्यूटर और मोबाइल पर काम कर पाएगा। यानि चिप आपका माइंड रीड करेगी और बिना बोले सारे एक्शन होते रहेंगे। न्यूरालिंक चिप विषेकर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो पैरालाइज, नेत्रहीन, मेमोरी लॉस और न्यूरो सम्बंधित बीमारी से जूझ रहे हैं।


संवाद
एडमिन

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT