अपने कीमती वोट का अधिकार कभी जाया होने न दे, क्योंकि जम्हूरियत में आप के हर वोट की खास है अहमियत

लखनऊ

संवाददाता एवं ब्यूरो

जम्हूरियत में ख़ास है आपके हर वोट की अहमियत’

सदर विधानसभा के सभी सम्मानित मतदाताओं,

जैसे-जैसे विधान सभा और लोकसभा चुनावों की तारीख़ नज़दीक आती जा रही है, देश भर में सभी राजनीतिक पार्टियां आम जनता को अपनी ओर खींचने और लुभाने में लगी है । यह बेहद ही ज़रूरी भी है कि आप सभी अपने मताधिकार का निस्संदेह प्रयोग करें।
और उसके लिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका नाम मतदाता सूची में है भी या नहीं ?

भारत निर्वाचन आयोग की बेहद काबिल-ए-तारीफ़ मुहिम ‘मैं हूँ ना’ के तहत 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर 2023 तक अभियान चलाया जा रहा है जिसमें पहले के वोटर्स की मतदाता सूची का revision हो रहा है और नये मतदाताओं का पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) किया जा रहा है।
लिहाजा सभी नये मतदाताओं से अपील है कि आप अपना रजिस्ट्रेशन करवायें और मतदाता बनें और जो पहले से मतदाता रह चुके हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में ज़रूर चेक करें।

ध्यान रहे कि ये भी समझ ले कि भारत के रहवासी है आप सभी का वोट बेहद ही क़ीमती है, जिसे कभी भूल से भी जाया होने न दे बल्कि लोकतंत्र को बचाने के लिए, इसे और मज़बूत करने की खास जरूरत है आप सबकी देश के लिए।

संवाद;
मो अरशद यूपी

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT