अच्छे काम की होती रहती है हरदम तारीफ
तक़ीम अहमद जिला ब्यूरो
छिंदवाड़ा बिछुआ
उपमंत्री को दि गई बिदाई। काम अच्छा रहे तो प्रशंसा होना लाजिमी है।
बिछुआ।
कहते हैं ना कि काम अच्छे हो तो सम्मान मिलना लाज़िमी है।
मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में पदस्थ उपयत्रीं सोहार्द मात्रे के स्थानांतरण होने के कारण उनके अच्छे व्यवहार एवं कार्यप्रणाली को मद्देनजर रखते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष रामचंद्र बोबडे एवं उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे के मुख्य अतिथि में बीदाई कार्यक्रम रखा गया था जिसमें उपस्थित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष कर्मचारियों ने उनके कार्यकाल कि प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित किया।
एवं उज्जवल भविष्य कि कामना किया। कार्यक्रम में शामिल रहे। रामचंद्र बोबडे अध्यक्ष नगर परिषद, मंगलेश दुबे उपाध्यक्ष, श्रीमती बिंदु मालवीय सभापति, दिमाग चंद मालवीय भाजपा नेता, असलम खान वरिष्ठ भाजपा नेता, हेमराज माडेकर एससी प्रोकोष्ट भाजपा नेता,सी,एम,ओ, आशीष कुमार मरावी, उपयत्रीं इंद्रप्रसाद यादव, एकाउंटेंट उत्तम कुमार नर्रे, सुभाष कामडे, रोहित कनौजिया, विशाल सोनी, श्रावण कड़वे,राधे पवार, एवं समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।