अगली 11अप्रेल को मोदी हटाओ देश बचाओ को लेकर विभिन्न डालो और संगठनों द्वारा एक मशाल जुलुस निकाला जाएगा,जाने इस भव्य जुलूस की क्या है खास बातें ?

मुंबई
संवाददाता

मामला मोदी हटाव और देश बचाओ के सील सिले में

कल बतारीख 5 अप्रैल 2023 को दिन के 3 बजे से मराठी पत्रकार संघ मुंबई में सर्व विपक्षी दलों की एक बैठक कॉंग्रेस नेता भाई जगताप के अध्यक्षता में हुई। जिस में निर्णय लिया गया कि आगामी मुंबई में मनाई जा रही महात्मा फूले की जयन्ती के दिन दिनाँक 11 अप्रैल 2023 को शाम 7 बजे से महिम चर्च के पास से मोदी हटाओ desh देश बचाओ को लेकर एक मशाल जुलूस निकाला जाएगा.।

इस मीटिंग में विभिन्न दलों और संगठनों के शामिल होने वाले नेताओं के नाम इस प्रकार बताए जा रहे है।
जिसमे मुख्यता
महात्मा गाँधी के परपौत्र तुषार गांधी, सीपीआई के कामरेड प्रकाश रेड्डी, कामरेड चरुल जोशी, कामरेड नसीरूल हक, CPM के शैलेन्द्र कांबले, शेकपा ऑड राजेन्द्र कोर्डे, CPIML के अजित पाटिल, JDS के प्रभाकर नारकर, सपा के मेराज अहमद, NCP और शिव सेना के भी नेता मौजूद थे, बैंक यूनियन के नेता कामरेड विश्वास उडगी, civil society के नेता फीरोज मीठीबोरवाला, M A खालिद, S L गुडी वगैरह मौजूद थे।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT