अगर इनके सभी झूठ का भंडाफोड़ हुआ तो हो सकती है जेल

देश में जब से बीजेपी की सरकार आ गई पब्लिक को तरह तरह के झूठे वादे किए गए। खास कर के अच्छे दिन और हर नागरिक के बैंक खाते में 15लाख जमा करने का झांसा दिया गया। लेकिन आज तक किसी भी भारतीय को एक फूटी कौड़ी भी नसीब नहीं हुई।

मोदी ने पढ़ाई कितनी की?
क्या वो स्नातक किए है? क्या वो B A पास है?इसका भी कुछ उन के पास पुख्ता सबूत नहीं है। मामला कोर्ट में दाखिल हुआ तो कोर्ट ने उनकी डिग्री सार्वजनिक करने से मना कर दिया। इसका मतलब यहां भी सब झूठा मामला लग रहा है।

ऐसे में अगर उनका
डिग्री का झूठ पकड़ा गया तो जेल हो सकती है।
शादी पर झूठे एफिडेविट पर भी वह जेल जाएगा।

केयर फंड की जाँच हुई तो जेल जाएगा।
चुनावी चंदे की जाँच हुई तो जेल जाएगा।
नोटबंदी की जाँच हुई तो जेल जाएगा।
उस RDX की जाँच हुई तो जेल जाएगा।
दंगों की जाँच फिर हो गई तो जेल जाएगा।
जासूसी कांड फिर खुला तो जेल जाएगा।

यूंही नहीं देश में पिछले साल हुए लोक सभा चुनाव में भी लाखों वोट चोरी और हेराफेरी कर वह पीएम बन गए।
चुनाव चुराने की जाँच हुई तो जेल जाएंगे।
सरकार चुराने की जाँच हुई तो जेल होगी।

और..

मित्र को बेचे माल की जाँच हुई तो भी जेल जा सकते है।

इसलिए..
साहब किसी भी तरह सत्ता पर काबिज रहना चाहते है। … प्रशासन , चुनाव आयोग , जाँच एजेंसियां व काफ़ी हद तक अदालतों के फ़ैसलो पर परोक्ष व अपरोक्ष अपना कंट्रोल बनाकर रखना चाहते है

संवाद; पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT