अगर आगामी 2024 के लोक सभा चुनाव से पहले आज ही से उन 10काम को इंडिया अंजाम दे सकता है दंगे फसाद की राजनीति के खिलाफ?

वो दस खास काम है जो INDIA कर सकता है दंगों की राजनीति के खिलाफ!

एक जॉइंट प्रेस वार्ता कर के एलान करे कि हम सब दंगों की राजनीति के खिलाफ है । दंगों से समाज टूटता है और देश बिखर जाता है । हम किसी भी कीमत पर भारत को टूटने नहीं देंगे। बिखरने नही देंगे।

INDIA उन सारे नगरिकों का आह्वान करे जो दंगों की राजनीति के खिलाफ है । सोशल मीडिया पर दंगों के खिलाफ एकजुट हो कर पर पुरजोर आवाज उठाये।

सब से महत्वपूर्ण :इन दिनों जहाँ भी दंगे हो रहे है वहां के पीड़ितों की जाति धर्म देखे बिना उनकी मदद करे। खाना पीना, रहना और खासकर कानूनी कार्रवाई के लिए मदद करें ।

दंगाई बच्चों को गले लगाए : ये वो बच्चे है जिनको गोदी मीडिया ने बर्बाद कर दिया है । इन बच्चों को इस दलदल से निकलने में मदद करे। इस दलदल से निकले हुए बच्चों का पब्लिक में सन्मान करे। उन से नफरत न करे।

गोदी चैनल्स का पूर्ण बहिष्कार करे।
अपने प्रवक्ता न भेजे
उनको विज्ञापन न दे
जनता को गोदी मीडिया न देखने आह्वान करे सूचित करे।
एक अलग लीगल टीम बनाकर नफ़रती एंकरो पर कानूनी कार्रवाई करे (वैसे इस काम में बहुत देरी हो गई है फिर भी ऐसी कोशिशें जारी रखे।
उनके सेठो को बाकायदा पत्र लिखें और नफ़रत की राजनीति करने वाले एंकरो को निकलने कहे।

जहाँ दंगे नहीं है वहां गांधी, आम्बेडकर, भगत सिंह की तस्वीरों के साथ तिरंगा लगा कर राष्ट्र गीत सभा का आयोजन करे। ऐसी सभा में संविधान की प्रस्तावना का समूह पाठ हो और अंत में राष्ट्र गान हो। कोई भी नेता की ब्रांडिंग न हो । सिर्फ भारत माता का जयकारा लगे। जो भी कार्य हो भारत देश के हित में हो।

INDIA का साज़ा व्होट्सएप सेल बने – इसमें गांधी, नेहरू, सुभाशबाबू, भगत सिंह, सरदार पटेल और अम्बेडकर के विचारों को, आइडिया ऑफ इंडिया को फैलाने का काम हो।

दंगों के बीच भाईचारे की मिसालो की बात हो
नफ़रत से बर्बाद हुए दुनिया के देशो की बात हो।
भाईचारे और कानून के राज से आबाद हुए देशों की बात हो।
सभी धर्म गुरु के भाईचारे के संदेश हो।

INDIA के नेता सभी धर्म गुरु से मिले और उन्हे धर्म बचाने की अपील करे। उन्हे सार्वजनिक मंच पर लाये। उनके वीडियो फैलाए।

किसी को भी अंधभक्त बोल कर अपमानित न करे। ऐसे लोगों से प्यार से पेश आये। उन्हे नफ़रत से हो रही उनकी बर्बादी समझाने की कोशिश करे । अगर वे ना समझे तो उनके हाल पर छोड़ दे । वैसे अंधभक्त बहुत कम हैं ज्यादातर लोग अच्छे है, सब का भला चाहते हैं।

गोदी मीडिया को विज्ञापन देने वाली कम्पनिओं से संपर्क करूं से गुफ्तगू करे खुल कर बात करे। उनको भारत बचाने की पब्लिक अपील करे।और
गोदी चैनलो को विज्ञापन न देने की अपील सार्वजनिक तौर पर अपील करे। ऐसी अपील को कंपनी के नाम के साथ सोशल मीडिया पर डाले।

इस तरह के कई उपाय है जो हर भारतवासी इस्तेमाल कर सकता है अब वक्त आही गया है। देश को

टूटने ना दे।
ये भारत को बचाने और उसके एकता और अखंडता के मद्देनजर आखिरी मौका है । यहां चूक गये तो आने वाली नस्ल हमें माफ नहीं करेगी
इस मेसेज को इतना शेर करे कि INDIA के नेताओं तक पहुँच जाये !_

संवाद;पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT