अक्सर राहुल गांधी अडानी के खिलाफ खुल कर बोल रहे थे ऐसे में अब उद्धव ठाकरे भी इनके खिलाफ खुल कर बोलने लगे है, क्या है पूरा मामला जाने खुलासा
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो
इन दोनों ने टारगेट सेट कर लिया है।
राहुल गांधी हमेशा खुलकर अडानी के बारे में बोलते हैं अब उद्धव ठाकरे भी खुलकर अडानी के खिलाफ मैदान में उतर चुके हैं।
उद्धव साहेब ने कहा कि मुंबई को “अडानी नगर” नहीं बनने दिया जाएगा। जो लोग मुंबई को जानते है उन्हें पता है ये कोई छोटा मोटा बयान नहीं हैं। इस बयान ने दिल्ली की गद्दी तक हिला कर रख दी है।
धारावी में अडानी का 20,000 करोड़ का टेंडर है, उद्धव ने कहा कि जैसे ही महाविकास अघाड़ी की सरकार बनेगी हम अडानी का 20,000 करोड़ का टेंडर रद्द कर देंगे और दिल्ली में बैठे साहब कुछ नहीं कर सकेंगे।
महामानव के हाथ पैर फूल रहे हैं कि किसी भी तरह उस टेंडर को रद्द होने से रोकने के लिए कांग्रेस शिवसेना NCP को हराना है।
मुंबई के बिल्डर्स ये बात जानते हैं कि अगर अदानी ने धारावी प्रोजेक्ट पूरा किया तो उनके हाथ से आने वाले सारे प्रोजेक्ट छीन लिए जाएंगे। ये तो क्लियर है कि महामानव के साथ केवल अडानी है और MVA के पास पूरे मुंबई के बिल्डर्स का सपोर्ट होगा।
मुंबई का चुनाव इस बार अडानी v/s महाविकास अघाड़ी होने वाला है। मामला दिलचस्प तो है लेकिन मैच ऐसा होगा जैसे इंडिया के खिलाफ आयरलैंड खेल रहा हो।
इसी बीच राजनीति के भीष्म शरद पवार साहब ने कहा है 288 में से 255 सीट जीत कर प्रचंड बहुमत से हम सत्ता में आ रहे है। महामानव को तो मानो काटे खून नहीं आ रहा है। क्योंकि पिछले दिनों NDA के कई बड़े नेता उद्धव साहेब और शरद पवार साहब की पार्टी में शामिल हो गए है।
सबको पता है महाराष्ट्र में NDA का जहाज डूबने वाला है और अब नेताओं ने उससे कूदना शुरू कर दिया है। चुनावों की घोषणा होने के बाद NDA छोड़ने वालों की सुनामी आने वाली है।
ट्वीट का स्क्रीन शॉट लेकर रख लीजिए, 1,1 शब्द 24 कैरेट सोने की तरह सच साबित होने वाला है मेरा।
संवाद;पिनाकी मोरे