अंधे हत्याकांड के आधा दर्जन से कुछ कम हत्यारे 5घंटे के भीतर ही चढ़े पुलिस के हत्थे,आरोपियों मै मची खलबली
जुन्नारदेव
संवाददाता,एवं ब्यूरो चीफ
जुन्नारदेव थाना प्रभारी को मिली अदभुत कामयाबी!!*
*‼️अंधे हत्या कांड के आधा दर्जन से कुछ कम हत्यारे पांच घंटे के भीतर चढ़े पुलिस के हत्थे!
जुन्नारदेव :- आज दिनदहाड़े लखन आम्रवशी उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी टाटरवाड़ा की कुछ लोगों ने ज़ब मृतक दूध बेचकर घर जा रहा था उसी दरमियान मौका देखकर लखनलाल को मौत के घाट उतार दिया गया।
दिनदहाड़े हुए इस सनसनी खेज हत्याकांड से ग्रामवासियो मे हड़कंप मच गयी।
जुन्नारदेव थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा के संज्ञान में उक्त हत्याकांड प्रकरण आते ही उन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा एएसपी संजीव उईके जुन्नारदेव एसडीओपी के के अवस्थी को घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए उचित दिशानिर्देश प्राप्त होते ही स्वतः जाँच पड़ताल मे लग गए।
जुन्नारदेव टी आई बृजेश मिश्रा ने एसडीओपी के के अवस्थी के मार्गदर्शन मे कार्यवाही को और तेज गति देते हुए अपने सूचना तंत्रो को व तकनीकी संसाधनों की सक्रियता से अपने मातहत सक्रिय बल के सहयोग से मात्र 5 घंटे के भीतर ही आपसी रंजिश के चलते सगे भाई भतीजो के द्वारा की गयी लखनलाल हत्याकांड का पर्दाफाश कर हत्यारो को सलाखो के पीछे कैद कर दिया।
विस्तृत खबर
संवाद;गौरव पटेल, मनोज डोंगरे