होली त्यौहार के अवसर पर RBI ने दिया एक बड़ा तोहफा? क्या है खास जानिए

रिपोर्टर.
रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लोगों को होली का अग्रिम तोहफा देते हुये 13 मार्च से बचत खातों से साप्ताहिक नकद निकासी की सीमा समाप्त करने की घोषणा की है।
इससे पहले आंशिक राहत देते हुये 20 फरवरी से नकद निकासी की सीमा बढ़ाकर 50 हजार रुपये साप्ताहिक की जायेगी।
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की दो दिवसीय बैठक के बाद आज नीतिगत बयान पर संवाददाता सम्मेलन में आरबीआई डिप्टी गवर्नर आर. गाँधी ने कहा बचत खातों से निकासी के मामले में दो चरणों में स्थिति सामान्य करने का फैसला किया गया है।
इन खातों से मौजूदा 24 हजार रुपये प्रति सप्ताह की जगह 20 फरवरी से हर सप्ताह 50 हजार रुपये निकाले जा सकेंगे तथा 13 मार्च से निकासी की सीमा पूरी तरह समाप्त कर दी जायेगी।
बचत खातों के अलावा अन्य खातों तथा एटीएम से निकासी सीमा 30 जनवरी को ही हटा ली गयी थी।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही बैंकों तथा एटीएम से निकासी के मामले में पूरी तरह नोटबंदी से पहले की स्थिति बहाल हो जायेगी।
आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने बताया कि 27 जनवरी तक नौ लाख 92 हजार करोड़ रुपये प्रचलन में थे जिसमें पाँच सौ और दो हजार रुपये के नये नोटों के साथ कम मूल्य के नये और पुराने नोट भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि नकद निकासी की सीमा समाप्त किये जाने से स्थिति और सुधरेगी।
हालाँकि, नोटबंदी के बाद से अब तक आये पुराने नोटों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसके बारे में कुछ दिन बाद जानकारी दी जा सकेगी ।
जब देश से बाहर रहे लोगों के रिजर्व बैंक में पुराने नोट जमा कराने तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में पुराने नोटों में जमा करायी गयी राशि पर भी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी!