होमगार्डस में है खुशि की लहर ? लेकिन U P सरकार को हाई कोर्ट की फटकार ! क्या है मामला?

रिपोर्टर,
इलाहाबाद हाईकोर्ट में होमगार्ड्स को पुलिस के बराबर वेतन देने वाले आदेश के बाद यूपी सरकार द्वारा लगायी गयी आपत्ति आ ज हुई ख़ारिज,
होमगार्ड्स में ख़ुशी की लहर, यहाँ बता दे कि कुछ माह पूर्व ही कानपुर के होमगार्ड रामनाथ गुप्ता व कुछ होमगार्ड्स ने इलाहबाद हाईकोर्ट में रिट कर पुलिस के बराबर वेतन की मांग की थी।
जिस पर हाईकोर्ट ने मांग स्वीकार करते हुए 3 माह के अंदर पुलिस के बराबर वेतन देने का आदेश दिया था।
जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा SLP दाखिल कर रिट दोबारा सुनने और आदेश में खामियां होने का हवाला दिया था ।
जिसपर 2 दिन लगातार बहस करने के बाद आज हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को झटका देते हुए SLP ख़ारिज कर दी!
इसके साथ ही प्रदेश के लगभग 1 लाख 17 हजार होमगार्ड्स को पुलिस के बराबर वेतन मिलने का रास्ता साफ़ हो गया।