हर मुहाने पर फेकू की तरह 70/70 साल मत चिल्लाया करो देश व जनता को उल्लू न समझे मोदी जी?
रिपोर्टर.
मोदी जी आप उस महान देश के *प्रधान मंत्री* हो जो देश तीन सौ साल ग़ुलाम रहा !
जिस वक्त देश को अंग्रेजो ने लूट खसोट कर जातीवाद में बाट कर बर्बाद कर इस देश की बाग़डोर कोंग्रेस को सोपी थी ।
संन 194 7 में देश में सुई तक नही बनती थी ! सारा देशराजा रजवाड़ों के झगड़ो में बटा हुआ था उस समय देश के सिर्फ पचास गाँवों में बिजली थी !
पूरे राजस्थान में मात्र बीस राजाओं के महल में टेली फ़ोन थे।
किसी गाँव में पानी के नल नही थे।
पूरे देश में *मात्र दस बाँध्* थे सीमाओं पे *मात्र कुछ सेनिक* थे !
चार विमान थे और केवल बीस टेंक मौजूद* थे !
देश की *सीमाएँ चारो तरफ़ से खुली थी !*
खजाना ख़ाली पड़ा था ऐसे बदहाल में हमारा हिंदुस्तान कोंग्रेस को मिला था !
इन *साठ सालों में कोंग्रेस* ने हिंदुस्तान में विश्व की सबसे बड़ी ताक़त वाली सेन्य शक्ति तैयार की।
हज़ारों विमान -हज़ारो टेंक -लाखों फ़ैक्ट्रीया लाखों गाँवों में बिजली।
हज़ारों बाँध लाखों किलोमीटर सड़कों का निर्माण परमाणु बम
हर हाथ में फ़ोन -हर घर में मोटर साई किल वाला मजबूत देश साठ साल में बना कर दिया हे कोंग्रेस ने !
पिछले ६० सालों में भारत ने तरक्की भी बहुत की है और भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों ने कई इतिहास रच दिए हैं!
जिसकी वजह से भारत आज एशिया की दूसरी सब से बड़ी ताकत है।
भारत दुनिया का सर्व श्रेष्ठ संविधान बना चुका था
भारत एशियाई खेलों की मेजबानी कर चुका था।
भारत में भाखड़ा और रिहंद जैसे बाँध बन चुके थे,
देश भामा न्यूक्लियर रिसर्च सेंटर का उद्घाटन कर चुका था।
देश में तारापुर परमाणु बिज़ली घर शुरू हो चुका था.
देश में कई दर्जन AIIMS, IIT, IIMS और सैकड़ों विश्वविद्यालय खुल km चुके थे।
नेहरु ने नवरत्न कम्पनियाँ स्थापित कर दी थी
कईसालों पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को लाहौर के अंदर तक घुसकर मारा था और लाहौर पर कब्जा कर लिया था!
पंडित नेहरु पुर्तगाल से जीत कर गोवा को भारत में मिला चुके थे!
10- नेहरु जी ने ISRO (Indian Space Research Organization) की शुरुआत कर दी थी।
भारत में श्वेत क्रांति की शुरुआत हो चुकी थी !
देश में उद्योगों का जाल बिछ चुका था.
इंदिरा जी पाकिस्तान के दो टुकड़े कर चुकी थी, पाकिस्तान १ लाख सैनिकों और कमांडरो के साथ भारत को सरेंडर कर चुका था।*
तब भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण हो चूका था।
इंदिरा जी ने सिक्किम को देश में जोड़ लिया था।
देश अनाज के बारे में आत्म निर्भर हो गया था.*
भारत हवाई जहाज और हेलीकाप्टर बनाने लगा था.
राजीव गाँधी ने देश के घर घर में टीवी पहुंचा दिया था।।
देश में सुपर कम्प्यूटर, टेलीविजन और सुचना क्रांति Information Technology पूरे भारत में स्थापित हो चुका था!
जब मोदी प्रधान मंत्री पद की शपथ ले रहे थे तब तक भारत सर्वाधिक विदेशी मुद्रा के कोष वाले प्रथम १० राष्ट्रों में शामिल हो चुका था।
इनके अलावा.चन्द्र यान,
मंगल मिशन ,
GSLV,
मेट्रो,
मोनो रेल,
अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे,
न्यूक्लियर पनडुब्बी,
ढ़ेरों मिसाइल,पृथ्वी, अग्नि, नाग
इसके इलावा दर्जनों परमाणु सयंत्र,
चेतक हेलीकाप्टर, मिग*
तेजस, ड्रोन, अर्जुन टैंक, धनुष तोप,*
मिसाइल युक्त विमान,
आई एन एस विक्रांत,
विमान वाहक पोत,
ये सब उपलब्धियां देश ने मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पहले हासिल कर ली थी…..
हर मित्र इसे *हर ग्रूप को भेजे ता कि इन मोदीजी के जुमले* और *अंधभक्तो की झुठी भक्ती सबको* पता चल जाये..?