हर्षोउल्लास के बीच हज़रतगंज चौराहे पर मनाया गया पत्रकार विक्की पाण्डेय का जन्म दिन !

img-20160908-wa0110

लखनऊ,

लखनऊ कि शाम वैसे ही मशहूर है और अगर उस पर किसी चौराहे पर किसी पत्रकार का जन्म दिन मनाया जाय वो भी साथी पत्रकारो के साथ तो ये नज़ारा देखने लायक होता है कुछ कल शाम को  ऐसा ही लखनऊ का दिल कहे जाने वाले चौराहे हज़रत गंज का रहा कल पत्रकार विक्की पाण्डेय का जन्म दिन अपने तय समय 5 कि जगह 6 बजे मनाया गया । कल हज़रतगंज चौराहे का हाल देखने लायक था साथी पत्रकारो ने जिस शिद्दत से इसे मनाया देखने वालो कि आखे खुली कि खुली रह गयी ।6 बजे ये कार्यक्रम शुरू हुआ और 6:30 मिनट पर ख़त्म हो गया मगर बीच के ये जो 30 मिनट थे । इस 30 मिनट में वो सबकुछ लोगो ने देख लिया जो एक बड़ी आलिशान पार्टी में भी देखने को नहीं मिलता ।साथी पत्रकारो ने बाकायदा इस तरह से विक्की पाण्डेय के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया कि हज़रतगंज कि जनता भी रुकने को मजबूर हो गयी ।लोग रूककर इस नज़ारे का लुफ्त ले रहे थे । साथी पत्रकार हिमांशु त्रिपाठी,रंजीत कुमार राठौर,शोएब खान,अंशू वर्मा,मोइद खान,डॉ मो इरशाद,दीपक सिंह गौर,पत्रकार रईश,पत्रकार जय त्रिपाठी,पत्रकार सरोज,पत्रकार रोहित,पत्रकार,ऋषि बाजपेयी ,हिमांशु पाण्डेय,कमल राठौर,पत्रकार ओवैश,the times of legend के सम्पादक नीरज कनौजिया सहित सैकड़ो पत्रकारो ने हिस्सा लिया । और उसी हर्षोल्लास के बीच भोजपुरी फ़िल्म धर्म के सौदागर जो कि 22 तारीख को रिलीज़ हो रही उसके अभिनेता ऋषिराज त्रिपाठी और दूसरे अभिनेता  नवीन शर्मा आ जाते है जिससे इस जन्म दिन पार्टी में और भी जान आ जाती है ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT