हरदोई में बेचे गए मकान के हिस्से बाटे को लेकर आपस मे हुआ खून खराबा? मासूम को उतारा मौत के घाट !

रिपोर्टर.
बिलग्राम कोतवाली के ग्राम अलमापुर में मकान का हिस्सा बिकने के बाद दबंगई से हिस्सा मांग रहे हमलावर भाई ने चचेरे भाई , चचेरी चाची और चचेरे पुत्र पर बाँके से वार किया!
जिसमें चचेरे भाई के लड़के सोनू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ?
मडना सँग दोनों को सीएचसी लाया गया जहां उन्हें हरदोई के लिए रिफर कर दिया गया है।
मामले में पुलिस अधीक्षक समेत कई थानों की पुलिस गांव पहुंची।
ज्ञात हुआ कि हमलावर को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
अलमापुर गांव में अपने मकान का हिस्सा चचेरे भाई के हाथ बेच लेने के बाद भी दबंगई के बल पर मकान में रहने की जगह मांग रहे दबंग हमलावर ने अपने चचेरे भाई राम धार को खेत में ही जमकर बाँके से हमला किया।
उसे मारा हुआ समझ कर आगे चल पड़ा हमलावर ने स्कूल के निकट खेल रहे कक्षा 4 के नव वर्ष का रामाधार के भाई मेवा लाल का पुत्र सोनू पर भी बांके से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया !
जिसके बाद घर में मौजूद रामाधार की मां नन्दरानी पत्नी भजनु उम्र 70 वर्ष उनको बांके से काट डाला जिससे वो वहीँ गिर पड़ी ।
पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस गांव अलमापुर पहुंच कर घायलों को सीएससी पहुंचाया गया और लखपति पुत्र रूपन को पुलिस में हिरासत में ले लिया !