हमें पक्का यकीन है कि कांग्रेस की गृह लक्ष्मी गारंटी बेशक देश की तकदीर बदल सकती है

संवाददाता

ऐसी ‘Success Stories’ मेरा विश्वास और पक्का करती हैं कि महिलाओं के खातों में हर साल 1 लाख रू यानी 8,500 रू हर महीने डालने की हमारी ‘महालक्ष्मी’ गारंटी देश की तकदीर संवारने वाला क्रांतिकारी कदम साबित होगी।

गौर तलब है कि कर्नाटक में चल रही कांग्रेस की ‘गृहलक्ष्मी’ योजना जिसके तहत हर महीने 1 करोड़ से ज़्यादा महिलाओं को 2 हज़ार रुपए मिलते हैं, उसी पैसे का उपयोग कर एक मां ने अपने बेटे वेदांत को पढ़ाया और आज वह PUC परीक्षा में पूरे राज्य में दूसरी रैंक लेकर आया है।

वेदांत की कहानी भारतीय महिलाओं की तपस्या और पाई-पाई से घर को मज़बूत करने की इच्छाशक्ति का एक जीवंत उदाहरण है।

सोचिए, जब देश भर में गरीब परिवार की महिलाओं को ‘महालक्ष्मी योजना’ से हर साल 1 लाख रू मिलेंगे तो न जाने कितने वेदांत अपनी प्रतिभा से परिवार का भविष्य बदल देंगे।

कांग्रेस की यह ऐतिहासिक योजना गरीब परिवारों के सपनों को वास्तविकता की उड़ान देगी।

संवाद;पिनाकी मोरे

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT