हथियार के दम पर पब्लिक को सरे राह लूटने की थी प्लानिंग, किंतु पुलिस ने वक्त रहते ही तीन अपराधियों को खदेड़ दिया
बेगूसराय
संवाददाता एवं ब्यूरो
राह चलते लोगों को हथियार के बल पर लूटने की थी योजना, पुलिस ने तीन को दबोचा
बेगूसराय:बिहार के बेगूसराय में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।. अपराधियों की गिरफ्तारी जीरो माइल क्षेत्र से की गई है। अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 2 कारतूस और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है। सभी अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में इकट्ठा हुए थे। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है।
बेगूसराय में तीन अपराधी गिरफ्तार
उक्त घटना के संबंध में बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने अपराधियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। जीरोमाइल के पास वाहन चेकिंग के दौरान तीनों अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
अपराधियों ने बताया कि चलते-फिरते लोगों से हथियार के बल पर लूटपाट करने के लिए निकले थे।अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। सभी अपराधियों की पहचान कर ली गई है। बरौनी जीरोमाइल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
योगेंद्र कुमार, एसपी, बेगूसराय
पुलिस ने की अपराधियों की पहचान
पुलिस ने अपराधियों की पहचान तेघड़ा थाना इलाकाई किरतौल गांव के रहने वाले योगेंद्र पासवान के पुत्र नागमणि कुमार, अशर्फी पासवान के पुत्र शंभू कुमार और रिफाइनरी ओपी के महना के रहने वाले शिबू पासवान के पुत्र छोटू कुमार के रूप में की है। पुलिस ने इसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिन्दा कारतूस, तीन मोबाइल और एक बाइक को बरामद किया है।
ऐसे सफल कार्य में पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित:
बताया जाता है कि जीरोमाइल ओपी इलाके के जीरोमाइल चौक के पास समय चन्दन कुमार ओपी अध्यक्ष जीरोमाइल अपने दलबल के साथ जब वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी तीनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वाहन चेकिंग टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
संवाद; डी आलम शेख