हकीकत में सपा क्या मुस्लिमो की हमदर्द है?जाने
रिपोर्टर.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार की 5 साल की उपल्बधियाँ, मुसलमानो के मुलायम ही सच्चे हमदर्द हैं, हमारा समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाकर ही दम लेना ।
5 साल में साढ़े चार सौ दंगे हुए !
हज़ारों मुसलमान माँ बहनो की अस्मत दंगों में लूटी गई!
हज़ारों बच्चे मुज़फ़्फ़र नगर में टेंट में सर्दी से मर गए!
मुज़फ़्फ़र नगर में टेंटों पर बुलडोज़र चलवाया आपके पति ने
दंगो के क़ातिलों को खुला छोड़ रखा है ।
दंगा चल रहा था और मुल्ला मुलायम कंपनी सैफई मे मुजरा देख रही थी ?
दादरी में अख़लाक़ के घर घुसकर उसका क़त्ल किया गया और बदले में
अख़लाक़ के घर वालों पर प्रतिबंधित माँस रखने का मुकदमा कायम हुआ !
अख़लाक़ के क़ातिल को तिरंगे में लपेटा गया
अख़लाक़ के क़ातिल को 25 लाख मुआवज़ा और सरकारी नौकरी दी गयी!
ख़ालिद मुजाहिद को हिरासत में क़त्ल किया गया
सी ओ ज़ियाउल हक़ का क़त्ल किया गया !
तंज़ील का क़त्ल किया गया।
बिजनौर में सपा विधायक की मौजूदगी में मुसलमानों का क़त्ल किया गया !
वरूण गांधी का मुक़दमा वापस लिया गया
रसूलअल्लाह (स.अ ) को गाली देने वाले कमलेश तिवारी की अदम पैरवी में रिहा किया गया ?
अपने यहां शादी में मोदी को बुलाकर घर भर में मोदी के साथ सेल्फी ली
पूरे प्रदेश में भाजपा, आर एस एस, बजरंग दल के नेता मुसलमानों को निशाना बनाते रहे आपने कोई कार्रवाई नहीं की ?
आपके कार्यालय में आशू मलिक को पिटवाया गया
मुस्लिम नोजवानो और धर्मगरुओ पर लखनऊ मे लाठीचार्ज।
मेरठ मलियाना दंगों के मुजरिमों को अदम पैरवी में रिहा करवाया गया !
मध्य प्रदेश के फ़र्ज़ी इनकाउंटर के खिलाफ़ प्रदर्शन कर रहे मुसलमानों पर लाठीचार्ज किया ।
नजीब के लिए प्रदर्शन कर रहे ए. एम. यू. के छात्रों पर लाठी चार्ज किया गया ।
मदरसों का सेंटर सरकारी स्कूलों में भेजा गया
अरबी फ़ारसी यूनिवर्सिटी में उर्दू अरबी फ़ारसी मीडियम ख़त्म किया गया !
और भी बहुत सारे मुसलिम हित मे काम किये है ?