सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा कपड़ा बैंक चौरई चुनाव हुए संपन्न जिसमें स्वाति श्रीवास्तव ने मारी बाजी और बनी अध्यक्ष
छिंदवाड़ा
विषेश संवाददाता
कपड़ा बैंक की चौरई शाखा में चुनाव सम्पन्न , स्वाति श्रीवास्तव को लोगो ने बनया कपड़ा बैंक चौरई
का अध्यक्ष
चौरई – सेवा सहयोग संगठन छिंदवाड़ा, कपड़ा बैंक चौरई में चुनाव हुए सम्पन्न, जिसमे मतदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 70% वोटिंग हुई जिसमें 109 वोटर्स ने अध्यक्ष को चुना, चुनाव में 109 वोट में दो उम्मीदवार 31-31 दीपा राय एवं स्वाति श्रीवास्तव को प्राप्त हुये।
उम्मीदवारों की सहमति से संस्कृति धेनुसेवक द्वारा पर्ची निकलवा कर स्वाति श्रीवास्तव की जीत सुनिश्चित हुई और सर्वसम्मति से कपड़ा बैंक चौरई की नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद पर स्वाति श्रीवास्तव को चुना गया। उपाध्यक्ष हेतु दीपा राय, सचिव हेतु कमलेश धेनुसेवक सह सचिव राधा मालवी को चुना गया।
जिला मीडिया प्रभारी श्याम कोलारे ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य कमेटी से संस्थापक हेमलता महेश भावरकर के मार्गदर्शन में संरक्षक डब्लू.एस. ब्राउन, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष ललितामनी सरवैया, कोषाध्यक्ष मनीष कुशवाहा जिला कलेक्शन प्रभारी सोनू विनोद पाटिल , ओम बारसिया , ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश कोलारे, उपाध्यक्ष दीपू सौरभ शर्मा, हरीश माहेश्वरी, राकेश जंगेला, जगदीश वर्मा, मदन डेहरिया, गोलू रिंकू चौरिया उपस्थित रहे ।
संवाद
मनोज डोंगरे