सुबह तड़के सड़क किनारे चाय पी रहे लोगों को एक ट्रक द्वारा रोंदे जाने से भीषण हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत से इलाके में चारो तरफ पसरा मातम
डॉक्टर अरूण कुमार मिश्र
उत्तर प्रदेश के जनपद रायबरेली में गुरबख्शगंज थाना क्षेत्र के बांदा बहराइच मार्ग पर सड़क किनारे चाय पी रहे लोगों को एक ट्रक द्वारा रौंदे जाने से कम से कम छह लोगों के मौत की खबर है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक खगिया खेड़ा गांव में नहर किनारे चाय के ढाबे पर दर्जन भर से ज़्यादा ग्रामीण तड़के चाय पी रहे थे। तभी बछरावां की तरफ से स्पीड में आ रहा एक डंपर कोहरे के चलते धुंवादार सड़क पर बने ढाबे को देख न सका और उसे रौंदता हुआ पलट गया। ट्रक की चपेट में आकर तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए।
दुर्घटना की जानकारी होने पर एसडीएम लालगंज आशीष सिंह, सीओ महिपाल पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।हादसे की गंभीरता को देखते हुए डीएम माला श्रीवास्तव, एसपी आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस अधीक्षक के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।
हादसे के बाद बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा जाम लग गया।.प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के तीन हाइड्रा मंगवा कर नहर में गिरे डम्फर को बाहर निकाला जिसमें दो लोग और दबे हुए मिले डम्फर के नीचे दबे हुए लोगों को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ज़िलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि डंपर गुमटी में घुसा था जिसके चलते वहां चाय पी रहे छह लोगों की मौत हुई है। दो घायलों को जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर भेजा गया है। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में हताहत लोगो की हर संभव आर्थिक मदद की जाएगी ।