सुपारी बाज गुंडों को मौके की थी तलाश,ऐसे में सेलून में बाल कटवाते वक्त का फायदा उठाते हुए रालोजपा नेता पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां,और किया काम तमाम

बिहार
एमडी डिजीटल न्यूज चैनल और प्रिंट मीडिया
ब्यूरो

बिहारः सैलून में बाल कटवा रहे थे रालोजपा नेता अनवर खान, अंधाधुंध फायरिंग में हो गई मौत

गयाः बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में बुधवार को अज्ञात अपराधियों ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जामकर जमकर हंगामा किया।

सैलून में बाल कटाने के दौरान हमला

पुलिस के मुताबिक, सिहुली गांव निवासी और रालोजपा नेता अनवर खान आमस के गम्हारिया गांव के पास बुधवार को एक सैलून में बैठकर बाल कटिंग करवा रहे थे, तभी तीन अज्ञात अपराधी बिना नंबर की मोटरसाइकिल से वहां आ धमके और उन्हें निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

वारदात अंजाम देने के बाद लोगों ने किया हंगामा

इस घटना को लेकर बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से वहां से फरार हो ने में सफल हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जीटी रोड जामकर हंगामा किया । उक्त मौका ए वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।

लोजपा टिकट पर पिछले चुनाव में लड़ चुके थे

मृतक लोजपा की टिकट पर शेरघाटी विधानसभा से पिछला चुनाव भी लड़ चुके थे। गौर तलब है कि घटना के वक्त उनका बेटा भी उनके साथ मौजूद था। शेरघाटी के पुलिस उपाधीक्षक राज किशोर सिंह ने बताया कि अनवर अली खान पर भी कई मामले दर्ज थे। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT