सुनीता सोमकुवर महिला कांग्रेस विग प्रभारी ने दो बे सहारा बेटियों की सहायता हेतु बाल कल्याण समिति तक पहुंचाया
तकीम अहमद संवाददाता
दमुआ/छिंदवाड़ा
सुनिता सोमकुवर महिला काग्रेश विग प्रभारी ने दो
असहाय बेटियों को बाल कल्याण समिति पहुचाए
छिंदवाड़ा जिला के तहत अमरवाड़ा राज गुरु पिपरिया नकुल नाथ यूथ फोर्स जिला महिला विंग प्रभारी सुनीता सोमकुवर ने आज फिर असहाय दो बेटियों की मदद की तथा उनके भविष्य के बारे में सोचा , उनकी मदद की।
असहाय बेटियां तमन्ना वर्मा जो की 6 वर्ष व उनकी छोटी बहन तनुजा वर्मा 3 वर्ष की जोकि अपनी दादी झमीलाबाई वर्मा इन्हें पालने में असमर्थ होने के कारण समाज सेविका सुनीता सोमकुवर जोकि विगत कुछ दिन पहले नकुल नाथ यूथ फोर्स के बैठक राजगुरु पिपरिया में इनके द्वारा ली गई थी।
उस बैठक में असहाय परिवार झमीला वर्मा ने उन्हें सारी बातें बताई और कहा कि मैं इन बेटियों को पालने में असमर्थ हूं हमारी मदद करें। तुरंत सुनीता सोमकुवर ने उन्हें छिंदवाड़ा बुलाया एवं उनकी सहायता की । कुछ समय पहले बैठक राजगुरु पिपरिया में मिली गई थी। इस बैठक में महाकौशल संरक्षण संतोष प्रजापति जी वार्ड अध्यक्ष संध्या बंदे बार अमरवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष रोशनी वर्मा जिला महामंत्री सत्यम भांगे जी के साथ राजगुरु पिपरिया में दौरे कार्यक्रम में गए थे। वह झमीला वर्मा ने बताया मेरी दो पोतियों का पालन पोषण नहीं कर सकती तथा इनकी मां 3 साल पहले एक्सपायर हो गई है वह मेरा पालने वाला बेटा एक्सीडेंट हो गया है जो कि वह चल फिर नहीं सकता।
झमीला भाई भी विकलांग है जोकि हम दोनों भी इन बच्ची के पालने में असमर्थ है कृपया कर मेरी पोतियों को आप सहायता कीजिए। सुनीता सोमकुवर हमेशा गरीब असहाय बेसहारा लोगों की मदद करती रहती है। शिक्षा क्षेत्र में हो या बेरोजगारी के क्षेत्र में असहाय लोगों के लिए आगे होकर कार्य करती हैं।
तथा महिला नकुलनाथ यूथ फोर्स महिला विंग प्रभारी ने तुरंत आज फिर उन दो बच्चियों के भविष्य के बारे में सोचा तथा कलेक्टर मैडम से मिलवा कर उन बच्चियों को बाल कल्याण समिति को सौंपा। नकुल नाथ यूथ फोर्स के द्वारा असहाय बेटियों की मदद हेतु बाल कल्याण समिति को सौंपा एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद दिया। वह उन्हें उच्च शिक्षा व पालन पोषण करने के निर्देश दिया सुनीता सोमकुवर ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहां हर बेटी पड़े हर बेटी बड़े और देश का नाम कमाए।