साकीनाका पुलिस गुटका माफियाओ पर मेहरबान पत्रकार और शिकायतकरताओं पर लगाये जा रहे आरोप?क्या है मामला जानिए !
रिपोर्टर.
साकीनाका जरिमारी में गुटका पर FDA की छापेमारी।
लाखो का प्रतिबंधित गुटका जप्त !
4 वर्षो से साकीनाका पुलिस ठाणे की हद में काजूपाड़ा पाइप लाइन का सोपारी विक्रेता तय्यब और फहीम गुटका ब्यापार से करोड़ पति बन गए!
आपको बता दे क़ि इनका कारोबार आज अवैध गुटका तस्करी का है।पुरे मुम्बई में हर महीने 10 करोड़ का गुटका दोनों भाई बेचते है।
इनकी सफलता के पीछे स्थानि माफिया और नेता साथ में पुलिस का बहुत बड़ा सहयोग है।
पिछले दिन FDAके बड़े अधिकारियो को एक सुचना के तहत खबर मिली क़ि 3 करोड़ का गुटका जरिमारी में उतरा है।जिसकी सुचना पर 1 बजे दोपहर,गुटका माफिया के चार ठिकानो पर Dcp देशमुख के निर्देश पर सकीनाका पोलिस की सुरक्षा में छापेमारी करके लाखो का गुटका जप्त किया गया । साकीनाका पुलिस इस छापेमारी से सकतेमें में आ गयी।
आपको बता दे क़ि गुटका माफिया फहीम ,तैयब,और सहयोगी पार्टनरों के खिलाफ 14 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है।
जिसकी वजह से पुलिस के कुछ अधिकारी,ऑफिसर इन माफियाओ के गॉड फादर बने है!
कल की बड़ी छापेमारी में गुटका कांड की कवरेज करने गए पत्रकार आरिफ पर गुटकामाफियाओ ने जानलेवा हमला किया जिसकी वजह से घायल पत्रकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेकिन गुटका माफियाओ के सामने बौनी पड़ी साकीनाका पुलिस ने उलटे FDA अधिकारी और पत्रकार सहित क्रॉस केस बनाने की पूरी तैयारी की है।देर रात तक माफियाओ को कानून से बचाने के लिए कुछ पुलिस अधिकारी उनको सलाह और सहयोग देने में लगे हुवे है।
आये दिन साकीनाका में चोरी ,डकैती,अपरराधिक मामले बढ़ते जा रहे है।
लेकिन साकीनाका पुलिस मामले को रफा दफा करने में लगी है। फरयादी ,शिकायतकर्ताओं पर क्रॉस मुकदमा बनाने की मुड़ में है।
जिसकी वजह से अपराधियो का मनोबल बढ़ता जा रहा है और जिसकी वजह से आम जन का जीना दूभर बन गया है
अब तो साकीनाका में अपराधियो के खिलाफ केस दर्ज करने की बजाय गुटका की खबर देनेवाले पत्रकारो व FDA ग्रुप के कुछ अधिकारियो पर पुलिस अधिकारी खुद मुकदमा दर्ज करनेमे जुटे है।
जिससे कानून की मदद करने वाले खबरी और पत्रकार डरे हुवे है।इसमें अपराधीक गुटका माफिया ओ से पुलिस मिलीभगत कर उन्हें बचाने में लगी है?
इस लिए पत्रकारो पर लगातार हमला करने वाले कानून से बेख़ौफ़ है।
इस कारण साकीनाका पुलिस कीे ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठता पर प्रश्न चिन्ह लगता है ?