सरे राह बीच सड़क में सनकी शख्स ने महिला टीचर का गला रेत करदी हत्या,पेट्रोल डालकर चाह रहा था जलाना लेकिन
कटिहार
विशेष संवाददाता एवं ब्यूरो
बीच सड़क सनकी शख्स ने महिला टीचर का गला रेता, पेट्रोल डालकर चाहता था जलाना तभी
बिहार के कटिहार जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है। सनकी शख्स ने शादीशुदा महिला टीचर की गला रेतकर पहले निर्ममता से उसकी हत्या कर दी और फिर शव को जलाने की भी कोशिश करने लगा। हालांकि इससे पहले कि वो महिला के शव को आग के हवाले कर पाता वहां लोगों की भीड़ जुट गई जिसके बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया।
घटना के वक्त ग्रामीणों की भीड़ जुटती देख आरोपी हलचल कुमार राय मौके से फरार हो गया।. जब तक लोग महिला टीचर यशोदा देवी को अस्पताल लेकर पहुंचते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।.हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के पीछे दोनों के बीच पहले से चले रहे प्रेम प्रसंग को कारण बताया जा रहा है।
हालांकि इससे पहले भी ग्रामीणों के द्वारा इस मामले को लेकर पंचायत की गई थी लेकिन सिरफिरे शख्स के सिर से प्यार का भूत नहीं उतरा था।. उसने मौका मिलते ही शादीशुदा शिक्षिका को मौत के घाट उतार दिया।
पहले से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग
मृतक महिला प्राणपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव की रहने वाली थी और पास के ही पकड़िया प्राथमिक विद्यालय में सरकारी टीचर थी, आरोपी ने घटना को अंजाम उस समय दिया जब महिला टीचर अपने घर से स्कूल जा रही थी। रास्ते में ही सुनसान जगह पर हलचल कुमार राय ने चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी।.घटना को लेकर कटिहार सदर के डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ बताया और कहा कि दोनों को लेकर ग्रामीणों के द्वारा शिक्षिका के शादी के पूर्व में भी पंचायत की गई थी.पुलिस की मानें तो घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी हलचल कुमार राय मौके से फरार हो गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
वहीं दूसरी तरफ मृतक महिला टीचर के पति प्रवेश राय ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।
संवाद; डी आलम शेख