सरकार जो आंकड़े पेश करती है वह बिल्कुल सत्य नही है90.प्रतिशत देश का युवा आज घर बैठा है उसके हाथ में नौकरी नहीं:अखिलेश यादव
नई दिल्ली
संवाददाता
अखिलेश का सदन में संबोधन
सरकार जो आंकड़े पेश करती है वह सच नहीं है 90% युवा आज घर बैठा है उसके हाथ में नौकरी नहीं है।
वित्त मंत्री कह रहे हैं बेरोजगारी दर नियंत्रण में है।
अनइंप्लॉयमेंट रेट बेरोजगारी का सही सूचक है
एंप्लॉयमेंट रेट में पूरी संख्या ली जाती है और वही सूचक है।
क्या सरकार एमएसपी देगी वह इंफ्रास्ट्रक्चर कहां है जो आप दे रहे हैं मंडियां चल रही थी वह बंद हो गई?
शिक्षा का स्तर गिरा है विश्वविद्यालय में बचा अपॉइंटमेंट हो रहे हैं लेकिन क्या पीडीए फार्मूला है उसमें?
इसकी भी जानकारी सरकार को देनी चाहिए।
अब बच्चे रशिया और ईरान के साथ-साथ जर्मनी भी जाएंगे।
एक भी नया पावर प्लांट लाए हो दिल्ली से तो बताइए।
7 साल से सड़क पर कार्य कर रही है सरकार लेकिन सबसे ज्यादा गड्ढा मुक्ति के कारण ही हुई है दुर्घटनाएं।
1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी में हमारे बच्चों के स्वास्थ्य भी बेहतर हूं अस्पताल की जो दुर्दशा है उसे कैसे बदल जाए वह किसी से छिपी नहीं है।
अपराध के मामले में जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी जीरो हो गई है।
एक बात अखबारों में पता नहीं कैसे छप गई की नेता सदन धर्म में बहुत उलझे रहते हैं? किसी ने कहा है कि धर्म अमीरों की शान और गरीबों की सिसकियां हैं धर्म अफीम का गोला है!
हम तो भगवान कृष्ण के वंशजों में ही आते हैं और आप कहां खड़े हैं यह आप ही बताएंगे?
राम के सभी अवतारों को मानता हूं राम में कृष्ण को देखता हूं और कृष्णा को राम में देखता हूं।
विवेकानंद को क्यों भूलते हैं आप उन्होंने स्पीच में कहा मुझे ऐसे धर्म से होने पर गर्व है जिसने दुनिया को सही और सार्वभौमिक स्वीकारता सिखाई।
संवाद;मोहमद अरशद यूपी