समाज सेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने क्यों लिखा DRM को पत्र0?

तकीम अहमद जिला ब्यूरो
परासिया

नागपुर एवं शहडोल ट्रेन परासिया जुन्नारदेव स्टाप देने के लिए समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने लिखा डी.आर.एम. को पत्र

जिला छिंदवाड़ा सक्रिय समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया जो कि नि:स्वार्थ भावना से निरंतर मानव सेवा, गौ सेवा, बेटी बचाओ एवं पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र कार्यो में लगे रहते हैं। जो कि वक्त वक्त पर जनहित के मुद्दों को भी उठाते रहते हैं।

चौरसिया ने बताया नागपुर शहडोल ट्रेन संख्या 11201 एवं शहड़ोल नागपुर ट्रेन संख्या 11202 जो की ट्रैक पर ब्रिज का कार्य होने के कारण अनुमानित चार माह के लिए यह दोनों ट्रेन व्हाया आमला से जुन्नारदेव, परासिया होते हुए छिंदवाड़ा पहुंच रही है।

जुन्नारदेव एवं परासिया पूर्व से बड़े स्टेशन होने के उपरांत भी यह ट्रेन का 2 मिनट का भी स्टॉप हमारे यहां पर उपलब्ध नहीं है। चूकि जुन्नारदेव एवं परासिया के रहवासियों को नागपुर एवं शहडोल आवागमन हेतु रेलवे द्वारा कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है।

आज इसी संदर्भ में समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने डी.आर.एम. कार्यालय सेंट्रल रेलवे नागपुर को लिखित पत्र से अवगत करवाया कि नागपुर शहडोल ट्रेन संख्या 11201 एवं शहड़ोल नागपुर ट्रेन संख्या 11202 को जुन्नारदेव एवं परासिया रेल्वे स्टेशन में 2 मिनट का स्टॉप दिया जाए। वर्तमान समय पर चल रही है यह दोनों ट्रेनो का स्टाप जुन्नारदेव एवं परासिया में 2 मिनट का भी दिया जाता है तो यहां के रहवासियों के लिए रेलवे द्वारा बहुत अच्छी सुविधा प्राप्त होगी। इसके साथ ही रेलवे की आमदनी में वृद्धि होगी। ब्रांच लाइन होने के कारण यह दोनों गाड़ियों से अन्य कोई भी अन्य गाड़ियां प्रभावित नहीं होगी।

इसके साथ ही समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधियों से ट्रेन क्रमांक 11201 ट्रेन क्रमांक 11202 को परासिया एवं जुन्नारदेव स्टॉप दिलवाने के लिए निवेदन किया है।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT