सबसे सीनियर बीजेपी नेता लोकसभा संसद में अचानक क्यों भड़क कर कह गए क़ि इस्तीफा दे दूं ?

m_id_391145_lk_advani

रिपोर्टर,

लोक सभा में   फिर भड़के आडवाणी  ने कहा- मेरा मन कर रहा है कि इस्तीफा दे दूं !

शीतकालीन सत्र की शुरुआत से जारी संसद में लगातार हंगामे को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने निराशा जाहिर की है!

उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से कहा है कि वो स्पीकर से बात करें ताकि सदन में कल नोटबंदी पर चर्चा हो सके!

संसद में जारी गतिरोध पर आडवाणी ने तृणमूल सांसद इदरीस अली को अपना दर्द बताते हुए कहा है कि आज अगर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी संसद में होते तो बहुत दुखी होते!

इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि ‘मेरा मन कर रहा है कि मैं इस्तीफ़ा दे दूं.’

आडवाणी ने ये भी कहा कि कोई जीते या हारे इस सब हंगामे में संसद की हार हो रही है. उन्होंने स्पीकर से बात करके चर्चा करवाने का सुझाव दिया है ?

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT