सड़क दुर्घटना में महिला व मासूम की दर्दनाक मौत अन्य घायल !

IMG-20170928-WA0189

रिपोर्टर.

बिना हेलमेट स्कूटी पर सवार थे 4 लोग, ट्रक ने रौंदा, महिला और मासूम की मौत !

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में नेशनल हाईवे-24 पर गुरुवार को हुए एक सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है।
तेज रफ्तार ट्रक ने एक स्कूटी पर सवार दंपत्ति को रौंद डाला।

इस दौरान बाइक पर सवार महिला और उसका डेढ़ साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि उसी बाइक पर सवार यूसुफ की मां गंभीर रुप से घायल हो गयी। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के बाद मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
इस सड़क हादसे में जिम्मेदार किसको ठहरा जाए ये एक सवाल बना हुआ है।
दरअसल जिस स्कूटी का एक्सीडेंट हुआ उसपर ट्रिपल लोड नहीं बल्कि चार लोग सवार थे, वो भी बिना हेलमेट के।

इस तरह ड्राइविंग रूल की धज्जियां उड़ाकर ड्राइव करना क्या अपने मौत को दावत देने जैसा नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के अगौता में रहने वाले यूसुफ अपनी 25 वर्षीय पत्नी साहिल और डेढ़ वर्षीय पुत्र सैफ और अपनी मां मोमिना के साथ अपनी स्कूटी संख्या यूपी- 14 डी एच 1354 पर सवार होकर गाजियाबाद के मसूरी इलाके में अपने बेटे का इलाज करवाने डॉक्टर के पास जा रहा था।

जैसे ही उनकी स्कूटी नेशनल हाईवे-24 पर एक के जी इंजीनियरिंग कॉलेज के सामने पहुंची यो तभी पीछे से तेज गति में आ रहे एक ट्रक ने इन्हे को रौंद दिया।

इस दौरान यूसुफ को मामूली चोट आई जोकि स्कूटी से दूर छिटककर जा गिरा, जबकि यूसुफ की पत्नी साहिल वह डेढ़ वर्षीय पुत्र सैफ की मौके पर ही मौत हो गई।
यूसुफ की मां मोमिना गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना के तुरंत बाद ही ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

आसपास के लोगों ने सड़क पर गंभीर हालत में पड़ी यूसुफ की मां और यूसुफ को उठाया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
इसी दौरान आसपास के गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे-24 पर जाम लगा दिया।

लेकिन सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से लोगों को समझा कर जाम खुलवाया।
यूसुफ वह उसकी मां मोमिना को इलाज के लिए कोलंबिया अस्पताल पहुंचाया गया है।

जबकि युसूफ की पत्नी साहिल वह उसके डेढ़ वर्षीय पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

थाना अध्यक्ष मसूरी सतेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि इस हादसे में युसूफ की पत्नी साहिल एवं डेढ़ वर्षीय पुत्र सैफ की मौके पर ही मौत हो गई थी।

जबकि यूसुफ को मामूली चोट आई है और यूसुफ की मां गंभीर हालत में अभी भी कोलंबिया अस्पताल में एडमिट है।

फिलहाल आरोपी ट्रक चालक फरार है लेकिन मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताए गए आधार पर आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

वहीं दूसरी खबर के अनुसार:गाज़ियाबाद।

थाना मसूरी क्षेत्र के डासना तिराहे के पास सड़क हादसे में स्कूटी सवार मां और बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि पति गंभीर रूप से घायल है। घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर रास्ता खाली करा दिया है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक विजयनगर निवासी यूसुफ मिर्जापुर से अपनी पत्नी माहिबीना और बेटी सैफई के साथ स्कूटी से पटवडे अपने गांव जा रहा था।

जैसे ही वह मसूरी डासना तिराहे पर पहुंचा तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी।
इस भयंकर हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि यूसुफ गंभीर रूप से घायल हो गया है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ट्रक चालक फरार हो गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT