सऊदी अरब में आखरी अलविदा जुमे के वक्त नमाज़ियों पर सऊदी सेना ने कातिलाना हमला किया क्या ये हैवानियत से कम है ?

IMG_20180609_173649

रिपोर्टर.

सऊदी सैनिकों ने अलअवामिया के अलमसूरा क्षेत्र में विश्व क़ुद्स दिवस का मौक़े पर इस्राईल के विरुद्ध शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे नमाज़ियों पर हमला कर दिया जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए हैं।
प्राप्त समाचारों के अनुसार सऊदी सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों पर बख्तरबंद वाहनों से उस समय हमला कर दिया।

जब अलअवामिया शहर के मुसलमान पवित्र रमज़ान के अंतिम जुमे की नमाज़ पढ़ने के बाद अलमसूरा क्षेत्र के केंद्रीय चौराहे पर, फ़िलीस्तीनी राष्ट्र के समर्थन में एकत्रित होकर इस्राईल के अत्याचारों के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे थे।
उल्लेखनीय है कि चालीस दिनों से जारी अलअवामिया शहर की घेराबंदी के बावजूद यहां के युवाओं ने

अलअवामिया शहर के विभिन्न क्षेत्रों की सड़कों और गलियों में एकत्रित होकर ज़ायोनी शासन के अत्याचारों से पीड़ित फ़िलीस्तीनी जनता के समर्थन में प्रतीकात्मक प्रदर्शन किए।
और इस्राईल के साथ संबंध बहाल करने की सऊदी प्रयासों की निंदा की।

सऊदी अरब में इस्राईल के विरुद्ध हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे कि फ़िलिस्तीन, इस्लामी जगत की सर्वोच्च समस्या है।
जबकि विश्व क़ुद्स दिवस इस्राईल और आले सऊद शासन के अत्याचारों के विरोध का दिन है ।

जिन्होंने अलअवामिया और फ़िलिस्तीन के निहत्थे नागरिकों को अपने अत्याचारों का निशाना बना रखा है।
ज्ञात रहे कि सऊदी अरब में सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक अन्याय के ख़िलाफ़ सऊदी अरब के पूर्वी क्षेत्रों में फ़रवरी 2011 से जारी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है।

जिसके दौरान आले सऊद शासन के सुरक्षाकर्मियों की बर्बरतापूर्ण कार्यवाहियों में दर्जनों प्रदर्शनकारी शहीद और सैकड़ों घायल हो चुके हैं।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT