श्री कैलाश विजयवर्गीय, मध्य प्रदेश नगरीय प्रशासन मंत्री के सामने ग्रहण कर ली बीजेपी की सदस्यता

छिंदवाड़ा
संवाददाता, एवं जिला ब्यूरो

श्री कैलाश विजयवर्गीय म प्र नगरीय प्रशासन मंत्री के समक्ष ली भाजपा की सदस्यता ।

इस बार कांग्रेस पार्टी में कुछ खास नेताओं की दूसरे दल में शामिल होने की होड़ लगी हुई नजर आ रही है।कांग्रेस से बीजेपी मै आऐ ये चर्चित लोग अब 40 से हारी छिंदवाड़ा मै बीजेपी को जिताने पर लगाएंगे जोर ।

बताते चलें कि श्रीमती पूनम उईके जी -महिला अध्यक्ष जिला आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ छिंदवाड़ा,
श्री लवकेश यादव- अध्यक्ष- ब्लाक ओबीसी कांग्रेम प्रकोष्ठ छिंदवाड़ा ,जिला कार्यवाहक अध्यक्ष का‌मगार कांग्रेस ,निगम ग्रामीण कांग्रेस महामंत्री कांग्रेस छिंदवाड़ा,,बोर्ड मेम्बर- एवं पदाधिकारी – कांग्रेस सेवादल छिन्दवाड़ा,-समन्यव्यत वार्ड नं-3
– संजीव चौधरी — महामंत्री ब्लाक कांग्रेस छिंदवाड़ा,,समन्यवयक वार्ड न. 16,, रितु वस्त्राणे -महिला उपाध्यक्ष जिला एस सी प्रकोष्ठ छिंदवाड़ा , सोनू डेहरिया समन्वयक लहगडुआ वार्ड 9
जितेंद्र पटेल- समन्यवक कुकड़ा कार्यवाहक अध्यक्ष निगम ग्रामीण कांग्रस छिंदवाड़ा आदि उपस्थित गणमान्य कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया।

ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि कांग्रेस की इस लोकसभा चुनाव के पहले नैय्या डगमगाने के आसार हैं।कोई कांग्रेसी बड़े जिम्मेदार नेताओं की इस बिबता पर कोई खास तवज्जो नहीं दिया जा रहा आखिर कांग्रेस खेमे में हो क्या रहा है? मध्य प्रदेश में कांग्रेस के जिम्मेदार लीडर खामोश क्यों है?

मंनोज डोंगरे- जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT