श्रीराम नवमी एवं महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर बंद रहेंगे प्रदेश के सभी पशुवध गृह

छिंदवाड़ा

श्रीराम नवमी एवं महावीर जन्मकल्याणक पर बंद रहेंगे छिंदवाड़ा सहित प्रदेश के पशुवधगृह –

छिंदवाड़ा – मध्य प्रदेश सहित सम्पूर्ण विश्व की सकल अहिंसक समाज आज चैत्र सुदी नवमी बुधवार 17 अप्रैल को जगत पूज्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्रजी का मंगलकारी जन्म महोत्सव एवं चैत्र सुदी तेरस रविवार 21 अप्रैल को अहिंसा के प्रणेता शासन नायक 1008 तीर्थंकर महावीर भगवान का जन्मकल्याणक महोत्सव विविध अनुष्ठानों के साथ भक्ति भाव पूर्वक मनावेगा।

सर्वोदय अहिंसा के प्रदेश संयोजक दीपक राज जैन ने बताया की इन दोनो भगवंतों के मंगलकारी जन्मोत्सव के शुभ दिन धर्म नगरी छिंदवाड़ा सहित सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में किसी भी प्रकार की हिंसा न हो और सभी जीव सुखी रहें इस पवित्र भावना के साथ मध्य प्रदेश शासन के आदेश के परिपालन में नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा निगम क्षैत्र में स्थित समस्त मांस मछली की दुकानों सहित मटन मार्केट आदि की सभी दुकानें बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

आदेश के तहत आज बुधवार 17 अप्रैल को श्रीराम नवमी राम जन्मोत्सव एवं 21 अप्रैल को तीर्थंकर महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के शुभ दिन मांस मछली की बिक्री एवं मटन मार्केट सहित किसी भी प्रकार के प्राणी मात्र की हिंसा पर पाबंदी लगाई गई है। जिसके लिए सकल हिंदू समाज, सकल जैन समाज सहित विविध अहिंसक संगठनों ने नगर पालिक निगम एवं मध्य प्रदेश शासन का आभार व्यक्त किया और जन मानस से जीव दया का पालन करते हुए अहिंसा परमो धर्म एवं जियो और जीने दो की अपील की है।

संवाद;
मनोज डोंगरे जिला ब्यूरो

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT