वार्ड क्रमांक ६१ की जनता के बीच पहुची बीजेपी की नगरसेवक उम्मीदवार उर्मिला गुप्ता !
मुंबई :- आशीष केसरवानी .
बीजेपी पार्टी ने पहली बार वार्ड क्र. ६१ की जनता के विश्वास पर अपना महिला उम्मीदवार उतरा है ! यह वार्ड 15 सालो से शिवशेना का गड रहा है , लेकिन इसी वार्ड की जनता ने वर्सोवा विधानसभा में बीजेपी की MLA ‘भारती लवेकर’ को भी चुना है !
बीजेपी की महिला नगरसेवक उम्मीदवार ‘उर्मिला गुप्ता’ ने मीडिया डिटेक्शन की टीम को बताया की वार्ड क्र.६१ की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा और उनकी आवाज को सुन कर भी अनसुना कर दिया जाता है !
उदाहरण के तौर पर पानी की सुविधा ठीक तरह से नही मिलती , अस्पताल के मामलो में जनता को मदद नही मिलती , गटर नाले वही के बनते है , जहा मौजूदा नगरसेवक के लोग रहते है और सबसे बड़ी समस्या लोगो की वार्ड क्र. ६१ में घर से जुडी है ! इस वार्ड में कई सालो से बिल्डरों ने आम जनता को विकास के मुद्दे पर गुमराह करके रखा है और उनके सर से छत तक छीन लिया !
इसी के साथ बीजेपी की महिला उम्मीदवार ‘उर्मिला गुप्ता ‘ के मुताबित जितने भी उदाहरण उन्होंने ने दिये है, वह सभी जमीनी स्तर पर जनता से जुड़े हुवे है और इसी वार्ड की जनता ने उन्हें ये खुद ये बात बताई है !
इतना ही नही जनता के विश्वास को ध्यान में रखते हुवे बीजेपी महिला उम्मीदवार ‘गुप्ता’ ने यह भी कहा की ये सभी परेशानिया बीजेपी पार्टी निचले स्तर पर दूर करेगी, जनता ने जिस तरह बदलाव के बदले बीजेपी की MLA ‘ भारती लवेकर’ को जनता की सेवा करने का मौका दिया, उसी तरह इसबार नगरसेवक के पद पर काम करने का भी मौका दो !
इतना ही नही महिला उम्मीदवार ‘गुप्ता’ ने जनता को यह विश्वास दिलाया की लोगो की परेशानी उनकी परेशानी होगी और सभी लोगो को उनका हक मिलेगा तथा पुरे वार्ड क्र.६१ में सभी सुविधा उपलब्ध होगी !