वसई में दो युवकों ने क्यों लगाई फांसी ?
रिपोर्टर .
वसई के वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अलग अलग जगहों पर दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की घटना सामने आयी है।
गौर तलब हो क़ि मौकाए वारदात पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज़े में लिये पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चले क़ि किशोर ने अपनी लटककर दी जान वसई पूर्व सातीवली स्थित लोहार चाल निवासी 16 वर्षीय किशोर सौरभ तिवारी ने डिप्रेशन के चलते शनिवार की शाम 7 बजे अपने घर में रस्सी के सहारे फैन से लटक कर जान दे दी।
पुलिस के अनुसार मृतक तिवारी की मां पिछले कई दिनों से बीमार थी जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है।
दूसरी ओर वसई पूर्व फादरवाडी निवासी मनोज कुमार हरिजन (26) अपने परिवार के साथ रहता था। पुलिस के अनुसार उसे शराब व चरस की आदत थी। शनिवार की देर रात परिवार के लोग सो रहे थे तभी उसने चादर को पंखे से बांधकर
फांसी लगाई और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे जांच कर रही है।