वक्त पर मीडिया डीटेक्शन टीम ने गर पुलिस को सूचित नही किया होता तो पूरी बस्ती जलकर खाक हो जाती !

IMG_20171116_172404

रिपोर्टर.

घर के सिलेंडर गैस लीकेज के कारण चाल वासियो में हड़कंप ,मची अफरातफरी घटना मुम्बई वर्ली Dr ए बी मार्ग पूनम चेम्बर के पीछे बसे मारकंड़ेश्वर नगर की है।

नगर में अशरफी मंज़िल से सटे घर नंबर 132/D मकान मालिक सुलता नामी महिला पड़ोसी ने रोज़मर्रा की तरहअपने घर के दरवाजे का ताला लगाकर ड्यूटी पर निकल गई।

ब तारीख 15/11/2017 लगभग 11.30 के समय पर उनके मकान की तरफ से अचानक गैस बॉटले से गेस लीक होने के कारण पूरी चाली में गैस की बदबू आने लगी।

यहां रह रहे चाल वासियो को जैसे ही इसकीआहट महसूस हुई तो लोगो में घबराहट ओदहशत के मारे अफरातफरी मच गई।
जिसकी तत्काल जानकारी मीडिया डीटेक्शन टीम को देदी गई।मीडिया डीटेक्शन टीम की जानिब से खबरदारी बरतते हुए मकान मालकिन को फोन किया। ऐसे कई बार फोन करते रहे इसकी इत्तिला देने की कोशिश की।

लेकीन वक्त पर फोन नही उठाया तब तक काफी देर हो चुकी थी ।
ऐसे में अगर ज़्यादा समय देर करते तो गेस बाटला ब्लास्ट होने की सौ प्रतिशत आशंका थी।

इसलिए मीडिया डीटेक्शन टीम द्वारा इसकी तत्काल मुम्बई मेंन पुलिस कन्ट्रोल को सूचना दी गई।
अच्छा हुआ कि वर्ली पुलिस ने वक्त रहते घटना पर आकर इस की पुष्टि की।और ज़रूरी सावधानी हेतु इस घटना पर काबू पाने की प्रक्रिया शुरू की।

प्राप्त समाचार के मुताबिक पुलिस ने इस के मद्देनजर फायर ब्रिगेड टीम को भी तलब किया ।
तब तक मकान मालकिन भी अपने घर पे आ धमकी।

मौजूदा पुलिस और दमकल कर्मियोंने ताला खोल कर घर मे प्रवेश किया तो पाया कि घरमे एक नही ,दो नही बल्कि नीचे ऊपर में लगभग 7 घरेलू गैस सिलेंडर्स मौजूद है।
सभी गेस सिलेंडर को मकान मालिक, नगरवासियों की मौजुज्दगी में मकान से बाहर निकाले गए तथा मकान मालकिन और उनके मकान के पहले महले पर रह रहे एक मेम्बर के साथ पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

गौर तलब रहे कि इस घटना में मीडिया डीटेक्शन टीम द्वारा ताबड़तोड़ अलर्ट रहते समय पर ही पुलिस को सूचित करने का खास रोल काम आया।
अगर ऐसे नही होता तो आज यहां बे इंतिहा बड़ा खतरनाक गेस बाटला ब्लास्ट का हादसा हो जाता।

न जाने कितने लोगों की इस की चपेट में आकर जान बूझकर जान चली जाती जान के साथ साथ मालो जर की भी तबाही हो जाती।
और चारो तरफ आग की लपेटों में शायद पूरी बस्ती ही खाक होते उजड़ जाती।
मीडिया डीटेक्शन टीम के इस साहसी कोशिस की दाद देनी होगी ।

साथ ही घटना स्थल पर मौजूद रहै उन वर्ली पुलिस और समस्त दमकल टीम को धन्यवाद दिया जा रहा है।
आगे की ज़रूरी कानूनी कार्रवाई वर्ली पुलिस स्टेशन अंतर्गत कीगई ।

SHARE THIS

RELATED ARTICLES

LEAVE COMMENT